September 25, 2023

Fortuner की दबंगई को खत्म करने लॉन्च हुई Maruti Invicto, काफी कम बजट मे 25kmpl माइलेज

  WhatsApp Group Join Now

Maruti Invicto New Car Launch: वाहन निर्माण के क्षेत्र में सबसे चर्चित मानी जाने वाली Maruti कंपनी की कारों को भारतीय बाजारों में ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है जहां हाल-फिलहाल में मिल रही सबसे लेटेस्ट रिपोर्ट की बात की जाए तो अब इस मशहूर कंपनी ने मार्केट में अपनी Maruti Invicto New को लांच कर दिया है जो अपने जबरदस्त फीचर्स और आधुनिक डिजाइन के चलते काफी चर्चित भी मानी जा रही है। खास बात तो यह है कि Maruti Invicto New का भारतीय बाजारों में सीधा मुकाबला Toyota Innova और Toyota Fortuner जैसी कारों से होता है जो पहले ही भारतीय बाजारों में सेवन सीटर सेगमेंट में काफी चर्चित मानी जाती है।

Maruti Invicto New के आधुनिक फीचर्स काफी बेहतर

Maruti Invicto New Car में Zeta Plus और Alpha plus दो वेरिएंट आते हैं। Alpha Plus वेरिएंट सात सीट का ऑप्शन मिलता है। पैनोरमिक सनरूफ और शॉर्प हैंडलैंप दिए गए हैं। कार में LED टेल लाइट और 360 डिग्री कैमरा मिलता है। कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो म्यूजिक सिस्टम है।कार में ABD और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। यह MPV कार बाजार में Hyundai Alcazar, Tata Safari और Mahindra XUV700 जैसी कारों को टक्कर देगी।

Maruti Invicto New का इंजन विकल्प

इंजन सेगमेंट की बात की जाए तो Maruti Invicto New को कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में 2.0 लीटर के पावरफुल इंजन के साथ लांच किया गया है जो इस पावर देने के मामले में अब पहले की तुलना में काफी बेहतर बना देता है। हाल फिलहाल में मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक यह घर अपने पावरफुल इंजन की मदद से अधिकतम लगभग 25 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम हो सकती हैं।

Maruti Invicto New की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Maruti Invicto New को कंपनी द्वारा भारतीय बाजारों में लगभग 24.79 लाख रुपये के बजट में लॉन्च किया गया है जो इस वर्ष 2023 में मध्यम बजट वाली कार्य खरीदने वाले ग्राहकों के लिए काफी योग्य विकल्प बनाता है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *