

Creta की धज्जिया उड़ाने लॉंच हुई Maruti Grand Viitara, कीमत 10 लाख से कम और फिचर्स BMW जैसे

Maruti Grand Viitara New Car: लग्जरी सेगमेंट में आजकल ग्राहक बेहतर टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियां खरीदना चाहते हैं जहां हाल फिलहाल में मारुति कंपनी ने इस सेगमेंट के भीतर प्रवेश करते हुए अपने ग्राहकों को निश्चित तौर पर वर्ष 2023 में आकर्षित किया है। हाल ही में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में से अपनी सबसे लेटेस्ट कार Maruti Grand Viitara को लॉन्च कर दिया है जो अपने आकर्षक डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती है। Maruti Grand Viitara की कीमत भी बाजार में उपलब्ध अन्य वेरिएंट की तुलना में काफी कम मानी जाती है जो hyundai Creta को टक्कर देने में सक्षम है।
Maruti Grand Viitara के वेरिएंट और कीमत
Maruti Grand Viitara माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ 5 मैन्युअल और 6 ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। यह स्पेशल एडिशन चार ट्रिम जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ में आती हैं। इस साल की भारतीय बाजारों में कीमत 10 लाखों रुपए से काफी कम है जो इसे बाजारों में उपलब्ध अन्य प्रीमियम और लग्जरी कारों की तुलना में काफी सस्ता विकल्प बना रहा है।
Maruti Grand Viitara के फिचर्स
इस कार के अंदर आपको काफी सारे टेस्ट और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, डिजिटल ड्राइविंग डिस्प्ले, 360 डिग्री रियल कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, फोन चार्जर, जैसे कई तरह के एडवांस और डिजिटल फीचर्स मिलते हैं।यह 5 सीटर एसयूवी हैं।
Maruti Grand Viitara की कीमत
हम इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो यह हम मारुति की सबसे महंगी कारों में शामिल हैं। इसके अंदर मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमत 10.45 लाख रुपए से शुरू होती हैं जो कि इस के टॉप वैरियंट की कीमत 19.65 लाख रुपए पर खत्म होती हैं।
