December 4, 2023

Creta को धूल चटाने सस्ती कीमत मे आई Maruti की नई Brezza, 28km माइलेज मे होगी सबसे बेस्ट

Maruti Brezza CNG Suv Car 2023: टेक्नोलॉजी के बढ़ते विस्तार के साथ आजकल एसयूवी कारों के डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है जहां अब इसी बढ़ाते डिमांड को देखते हुए मारुति कंपनी ने सीएनजी सेगमेंट में अपनी सबसे चर्चित कार Maruti Brezza CNG Suv कॉल लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको काफी पावरफुल इंजन और जबरदस्त माइलेज देखने के लिए मिल जाएगा जो निश्चित तौर पर इस कार को मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी आधुनिक और बेहतर विकल्प बनाता है इसके फीचर्स भी निश्चित तौर पर ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। यदि आप वर्ष 2023 में कम बजट वाली एक सीएनजी कर खरीदना चाहते हैं तो अब मारुति कंपनी की तरफ से आने वाली Maruti Brezza CNG Suv आपके लिए काफी बेहतर विकल्प बन सकती है इसके फीचर्स और डिजाइन ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।

Maruti Brezza CNG Suv की कीमत

सीएनजी सेगमेंट में आने वाली मारुति की सबसे चर्चित गाड़ी Maruti Brezza CNG Suv को कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में 9.14 लख रुपए के बजट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जिनके अलग-अलग वेरिएंट आपको कीमतों में अंतर के आधार पर उपलब्ध मिल जाएंगे इसके अन्य वेरिएंट की कीमत लगभग 11.84 लख रुपए से शुरू होती है।

Maruti Brezza CNG Suv के नए और आधुनिक फीचर्स

नए और आधुनिक फीचर्स के बारे में यदि आपके साथ जानकारी साझा की जाए तो मारुति की Maruti Brezza CNG Suv मे आपको Apple CarPlay और Android Auto के साथ स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और कीलेस पुश स्टार्ट जैसे कहीं आधुनिक फीचर्स मिलेंगे जिसमें आपको इंटीरियर में भी अच्छे इंटीरियर के साथ अन्य फीचर्स के तौर पर सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी फ्यूल गेज की सुविधा दी गई है। Maruti Brezza CNG Suv का बाहरी डिजाइन भी काफी आधुनिक माना जाता है।

Maruti Brezza CNG Suv का पॉवरट्रेन

Maruti Brezza CNG Suv मे सीएनजी सेगमेंट के साथ आपको 1.5L डुअल जेट और डुअल VVT इंजन मिल रहा है जो कीं अधिकतम 64.6kW @ 5500 rpm का पावर जनरेट करने में सक्षम है। और 121.5Nm का पीक टॉर्क @ 4200 rpm है। इस पावरफुल इंजन की मदद से यह गाड़ी सीएनजी सेगमेंट में लगभग 28 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है जो इसे सबसे ज्यादा खास बनाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *