

करोडो़ं दिलों को फिदा करने आ गई सबसे सस्ती नई Maruti Alto, 34KM माइलेज मे करेगी सभी पर राज

Maruti Alto H1 Tour New Car: बेहतर माइलेज वाली गाड़ियों को आजकल बहुत सारी कंपनियां निर्मित कर रही है जहां हाल फिलहाल में मशहूर फोर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Maruti ने मार्केट में अपनी 34 किलोमीटर का माइलेज देने वाली सबसे बेहतरीन कार Maruti Alto H1 Tour को लॉन्च कर दिया है जो अपने बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के चलते काफी चर्चित मानी जा रही है। Maruti Alto H1 Tour का डिजाइन भी कंपनी ने काफी आधुनिक रखा है जिसकी मदद से यह वर्ष 2023 में उन ग्राहकों के लिए काफी बेहतर बनी हुई है।
Maruti Alto H1 Tour मैं मिलेगा क्लासिक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स
Maruti Alto H1 Tour कार में कंपनी की तरफ से क्लासिक डिजाइन और बेहतरीन फीचर से मिलने वाला है जहां हाल फिलहाल में मिल रही जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने घर का फ्रंट डिजाइन काफी आकर्षक बनाने वाली है जिसके चलते इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। Maruti Alto H1 Tour कम बजट रेंज के भीतर बाजारों में उपलब्ध अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी अलग है जिसमें फीचर्स भी काफी देखकर निर्मित किया गए हैं।
Maruti Alto H1 Tour की कीमत
भारतीय बाजारों में इस कार्य को कंपनी ने केवल 4.20 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया है जो इसे कम बजट रेंज के भीतर उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर बनाता है जहां हाल ही में मिल रही रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत अब पहले की तुलना में काफी कम बनी हुई है।
Maruti Alto H1 Tour का इंजन
Maruti Alto H1 Tour में 1 पेट्रोल इंजन ऑफर पर है। पेट्रोल इंजन 796 सीसी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और ईंधन प्रकार के आधार पर ऑल्टो 800 टूर का माइलेज 34 किमी प्रति लीटर है। ऑल्टो 800 टूर 5 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3445mm, चौड़ाई 1490mm और व्हीलबेस 2360mm है।
