Maruti Alto H Tour New Car: Alto कार को भारतीय बाजारों में काफी समय से काफी प्रसिद्ध माना जाता है जो अपने आकर्षक डिजाइन और काफी कम बजट के साथ काफी आधुनिक है और इस वर्ष 2023 में ग्राहकों की पहली पसंद के रूप में भी देखा जाता है। खास बात तो यह है कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में ऑटो कार को शामिल किया जाता है जहां अब कंपनी ने एक बार फिर नए अपडेटेड अवतार में अपनी नई Maruti Alto H Tour लॉन्च कर दी है जो काफी कम बजट रेंज के भीतर मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी सस्ते बजट और बेहतर माइलेज के साथ आती है।
35km माइलेज देगी Maruti Alto H Tour
Maruti Alto H Tour को एक कमर्शियल कार के तौर पर कंपनी द्वारा मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसमें आपको अपना खर्च बढ़ाने के लिए 35 किलोमीटर का धमाकेदार माइलेज मिलता है जिसके लिए कंपनी द्वारा इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलेगा। उसमे सीएनजी वेरिएंट में फैक्ट्री से ही फिट किया गया सीएनजी इंजन आता है।
Maruti Alto H Tour की कीमत काफी कम
5.35 लाख रुपए की कीमत के लगभग कंपनी द्वारा अपनी Maruti Alto H Tour को लांच किया गया है जिसे अपने आधुनिक डिजाइन के लिए काफी बेहतर माना जाता है जो निश्चित तोर पर 2023 मे Maruti Alto H Tour को सस्ते बजट के लिए काफी प्राइम विकल्प माना जा रहा है।
Maruti Alto H Tour के फिचर्स
Maruti Alto H Tour मे maruti ने ड्यूल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सामने बैठे लोगों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, ईबीडी के साथ ABS, स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स समय किये जायेंगे।