December 1, 2023

Scorpio की बाप बनकर आ गई Mahindra की बाप कार, 29kmpl माइलेज ने कर देगी Brezza और Nexon को फेल

Mahindra XUV 300 New Design Car: मार्केट में नई सैगमेंट के साथ मशहूर फोर व्हीलर निर्माण करने वाली कंपनी Mahindra ने धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन, लक्ज़री लुक से Brezza को देंगी पटकनी, देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने नयी XUV300 TurboSport को भारतीय मार्केट में 12.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है, Mahindra ने TurboSport में काफी सारे बदलाव भी किये गए है।

Mahindra XUV 300 New Features

फीचर्स की बात करें तो Mahindra XUV 300 New में एलईडी हेडलैंप और इंडिकेटर्स के साथ ही टेललैंप और फ्रंट ग्रिल्स देखने को मिल जायेंगे, इसके इंटीरियर में भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं इसमें Mahindra XUV 300 New में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन हैं जिनमें ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ ब्रॉन्ज और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक कलर देखने को मिल जायेंगे।

Mahindra XUV 300 New Powertrain

इंजन और पावरट्रेन विकल्प देखे तो Mahindra XUV 300 New को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसे अब डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ पेश किया गया है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी while पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एक्सयूवी300 का माइलेज 20.1 किमी/लीटर है।

Mahindra XUV 300 New Price

Mahindra XUV300 एसयूवी के अगर कीमत की बात करे तो Mahindra XUV300 एसयूवी की कीमत 10 लाख रु एक्स शोरूम से शुरु होगी। भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 एसयूवी का मुकाबला रीनॉल्ट Kiger, हुंडई Venue, टाटा Nexon, निसान Magnite और किआ Sonet के टर्बो वैरिएंट्स से देखने को मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *