December 4, 2023

भारत की सबसे चर्चित कार Mahindra Thar को 2 लाख के डाउन पेमेंट पर खरीदे, देखिये EMI और ब्याज

Mahindra Thar Emi Loan: भारत में सबसे चर्चित कार मानी जाने वाली Mahindra Thar की भारत में कीमत लगभग 11 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार पर एक नया लोन ऑफर एक्टिवेट किया है जिसमें ग्राहक इस कार को मात्र 278690 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकता है जिसमें ग्राहक को काफी कम ब्याज और ईएमआई देना होगा। ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2023 में नए सेगमेंट वाली इस कार को खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है तो महिंद्रा थार पर यह लोन ऑफर आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

Mahindra Thar Emi पर होगा फाइनेंस

यदि कोई भी ग्राहक इस लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर में महिंद्रा थार कार को 278690 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ खरीदता है तो ग्राहक को मात्र ₹18882 मासिक किस्त देना होगा जो अन्य फाइनेंस ऑफर के मुकाबले काफी कम है। साथ ही इस लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर में ग्राहक से 9.5% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज लिया जाएगा जहां यह माई और ब्याज की अवधि 5 वर्ष तक निर्धारित की जाएगी। ग्राहक इस कार को लोन फाइनेंस कराते हुए कई अन्य अवधि विकल्प के साथ भी ले सकते हैं जहां सर्वाधिक ग्राहक को 7 वर्ष का लोन फाइनेंस करवाने की अनुमति है।

भारत की सबसे चर्चित कार है महिंद्रा थार

महिंद्रा थार को भारत की सबसे चर्चित कार माना जाता है क्योंकि यह स्टाइलिश डिजाइन सेगमेंट में ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करती हैं जहां कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ अपनी इस कार में कहीं बेहतरीन फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है। लोग इस कार के इतने दीवाने हैं कि अक्सर नई कार खरीदने वाले लोगों के लिए यह ड्रीम विकल्प बन जाती हैं।Mahindra Thar दो ट्रिम वेरिएंट में उपलब्ध है – AX वैकल्पिक और LX। महिंद्रा फैक्ट्री-फिटेड कन्वर्टिबल टॉप और हार्ड टॉप विकल्प प्रदान करता है। इसके अलावा, LX ट्रिम में 18-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जबकि AX वैकल्पिक 16-इंच के सेट के साथ आता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *