

Fortuner के हाथ पांव तोड़ने आ रही Mahindra Marazzo, डेशिंग लुक में मिलेगा 22KMPL का माइलेज

Mahindra Marazzo New Car: नए डिजाइन सेगमेंट मैं आजकल काफी कार्य मार्केट में लांच हो रही है जहां यदि वर्ष 2023 की बात की जाए तो मशहूर कार निर्माता कंपनी Mahindra अब नए सेगमेंट और बेहतरीन फीचर्स के साथ अपनी नई कार Mahindra Marazzo को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रही है जो अब अपने नए अपडेटेड डिजाइन के चलते बाजारों में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर है। Mahindra Marazzo मैं कंपनी ने काफी प्रीमियम डिजाइन रखा है जिसमें आपको इंटीरियर काफी अच्छा देखने के लिए मिल जाता है।
Mahindra Marazzo नए डिज़ाइन सेगमेंट में होगी लांच
Mahindra Marazzo को कंपनी संभावित तौर पर वर्ष 2023 में नए डिज़ाइन सेगमेंट के साथ लॉन्च कर सकती है जो इसे उन ग्राहकों के लिए काफी बेहतर विकल्प बना रहा है जो अच्छी कार खरीदना चाहते हैं। हाल ही मे में मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra Marazzo अब अपने नए डिजाइन से कमेंट में पहले की तुलना में काफी आकर्षित लगेगी जिसका फीचर्स भी कंपनी द्वारा अब अपडेट कर दिया जा चुका है।
Mahindra Marazzo देगी Fortuner को टक्कर
यदि बात करें इस कार की तो यहां मार्केट में अपने प्रीमियम डिजाइन सेगमेंट के भीतर सबसे बेहतर मानी जाने वाली Fortuner को टक्कर देने में सक्षम होगी जिसका डिजाइन भी कंपनी ने इसी की तरह निर्मित किया है। Mahindra Marazzo काफी बड़े डिटेल के साथ आती है जिसे कंपनी सेवन सीटर या 8 सीटर वैरीअंट के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती हैं जो संभावित रूप से काफी कम बजट के साथ लांच होने वाली है।
