

Thar तो गई अब तेल लेने! Mahindra लेकर आई कम बजट मे नई Bazz, 32KM माइलेज ने उड़ाये होश

Mahindra Bazz New Suv Car: फोर व्हीलर कारों के प्रति ग्राहकों की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही हैं जिसको कैप्चर करते हुए अब बहुत सारी कंपनियां भी अपने कारों को लेकर मार्केट में उतर रही हैं जहां हाल फिलहाल में मिल रही लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra कंपनी जल्द ही मार्केट में नए सेगमेंट और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ अपने पोर्टफोलियो से अपनी नई कार Mahindra Bazz New Suv को लॉन्च कर सकती हैं जो काफी कम बजट रेंज के साथ बाजारों में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर है। Mahindra Bazz New Suv मैं आपको बेहतरीन फीचर से देखने के लिए मिल जाते हैं जो वर्ष 2023 में ग्राहकों की खरीदी के लिए काफी बेहतर विकल्प बनी हुई है।
Mahindra Bazz New Suv जल्द हो सकती है लॉन्च
हाल ही में मिल रही लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Mahindra Bazz New Suv को कंपनी संभावित तौर पर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती हैं जिसकी कीमत भी काफी कम होने की आशंका जताई जा रही है। यदि यह कार भारतीय बाजारों में लांच होती हैं तो यह Mahindra Thar के समान बेहतरीन फीचर से लेकर आएगी।
Mahindra Bazz New Suv के फिचर्स
Mahindra Bazz New Suv में हिल होल्ड कंट्रोल, 4 एयर बेग, 6 तरीके से एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटोमेटिक ड्यूल जोन AC दिए जा सकते है। पॉवर स्टेरिंग, पॉवर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राईवर एयरबेंग, पैसेंजर एयरबेग, फोग लाइट्स, फ्रंटअलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी दिया जा रहा है। यह गाड़ी आपको 4 कलर ऑप्शंस में मिलेगी।
Mahindra Bazz New Suv की संभावित कीमत
संभावित कीमत की बात की जाए तो आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट वाली Mahindra Bazz New Suv को भारतीय बाजारों में कंपनी लगभग 9.43 लाखों रुपए की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती हैं जिसके फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन के साथ ही जगह कम बजट में काफी सुरक्षित और प्रीमियम विकल्प बन कर उभरे हैं।
