

अपनी ही THAR को धोबी पछाड़ देने आ रही है Mahindra Armada, जबरदस्त लुक बनेगा सूरमा

Table of Contents
अपनी ही THAR को धोबी पछाड़ देने आ रही है Mahindra Armada, जबरदस्त लुक बनेगा सूरमा
Mahindra Armada New Car: महिंद्रा कंपनी वर्ष 2023 में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए मार्केट में नई कारों को लॉन्च कर रही हैं जहां हाल फिलहाल में कंपनी ने आधुनिक सेगमेंट और नई टेक्नोलॉजी के साथ Mahindra Armada को भारतीय बाजार में लांच करने का फैसला लिया है. Mahindra Armada वो काफी पहले ही भारतीय बाजारों में पेश कर दिया गया था जिसके बाद से इसी कंपनी ने किसी कारणवश बंद कर दिया था लेकिन अब हाल ही में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra Armada 2023 के रूप में भारतीय बाजार में लांच होने वाली है जिसमें कंपनी द्वारा पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। खास बात तो यह है कि यह कार अपनी ही Thar को डिजाइन और फीचर्स के मामले में टक्कर दे सकती है।
Mahindra Armada जबरदस्त लुक के साथ मार्केट में करेगी वापसी
Mahindra Armada अपने आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त लोग के लिए पूरे भारत में चर्चित मानी जाती हैं जहां अब यह नया डिजाइन सेगमेंट के साथ भारत में दोबारा वापसी कर सकती है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार यह अलग-अलग कलर कंबीनेशन में लॉन्च होगी जिसमें आमतौर पर ग्राहकों को पहले की तुलना में अधिक आकर्षक डिजाइन मिलेगा। कार के इंटीरियर में कंपनी द्वारा पर्याप्त स्पेस रखा जाएगा जिसमें आसानी से 7 लोग बैठकर जा सकेंगे। हालांकि कंपनी द्वारा इसे आधिकारिक तौर पर लांच करने का फैसला नहीं लिया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में यह कार काफी चर्चा बटोर रही हैं।
Mahindra Armada की संभावित कीमत
भारतीय बाजारों में यह कार शुरुआती समय में 6.50 लाख रुपए की कीमत के साथ लांच हुई थी जिसे अब वर्ष 2023 में कंपनी यदि नए अवतार के साथ लॉन्च करती हैं तो इसकी कीमत संभावित तौर पर 7.20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है जो इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर विकल्पों बनाए हुए हैं।
Mahindra Armada के फिचर्स
खास बात तो यह है कि कंपनी ने अपनी इस कार ने पावरफुल इंजन के साथ ही कुछ बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसमें सेफ्टी के लिए पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ebd, सीट बेल्ट वार्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग पावर (Central Locking), पावर डोर लॉक (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), साइड एयरबैग (Side Airbag- Front), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जिसकी मदद से यह कार अब अधिक अपडेट होते हुए मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों को पीछे छोड़ सकती हैं।
