

LPG Subsidy : गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की हुई सब्सिडी शूरू, कैसे उठाये फायदा

LPG Subsidy : महंगाई से राहत देने के लिये सरकार ने 500 रूपये में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना कर दिया है शूरू, मात्र 500 रूपये में आप ला सकते है गैस सिलेंडर इसके लिये अब 500 रूपये से ज्यादा नही देने होंगे। आईये जानते है कि सरकार ने महिलाओं के चुले चौके का ध्यान रखा
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत गरीब परिवारों को और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मात्र 500 रूपये में मिलेगी, इससे बीपीएल गैस कनेक्शन धारको के एकाउंट में 610 रूपये की सब्सिडी मिलेगी, यह सब्सिडी का भार जो कि साढे सात सौ करोड रूपये का भार पडेगा।

LPG Subsidy इन लोगों को मिलेगा फायदा
सरकार की इस योजना में गरीब परिवार के बीपीएल कार्ड धारकों को फायदा पहुचेगा 610 रूपये की सब्सिडी और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 410 रूपये सब्सिडी के तौर पर खाते में भेजी जायेगी।

LPG Subsidy कैसी मिलेगी
राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के निवासियों के लिये मात्र 500 रूपये में सिलेंडर दिया जा रहा है, जिसमें बीपीएल या उज्जवला योजना के अन्दर आते है तो 500 रूपये हर माह मिलेगा गैस सिलेंडर। यह योजना 1 अप्रैल से शूरू हुई है, इस योजना में अप्लाई करने के लिये आपको फूड डिपार्टमेंट में अप्लाई करना होगा, जहां से आप हर महीने गैसे सिलेंडर 500 रूपये में प्राप्त कर सकेंगे। खैर यह योजना आने वाले चुनाव समय के लिये मास्टर स्ट्रोक साबित होगी, अब देखना यह है कि कब तक महिलाओं द्वारा इस योजना का लाभ मिलता है।
