November 29, 2023

पेट्रोल की टेंशन खत्म ! एक बार चार्ज पर 300km चलेगा यह सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, Hero और Ola की हुई खटिया खड़ी

LML Star Electric Scooter: आज के समय में  इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें बहुत सारे नए ब्रांड और पुराने ब्रांड भी है। सारे इलेक्ट्रिक वर्जन आ चुके हैं पर अब एलएमएल ने अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (LML Star Electric Scooter) को मार्केट में लाने का फैसला किया है। स्कूटर के नए लुक और डिजाइन को लेकर लोग बहुत प्रभावित हुए हैं। आईए देखते हैं कंपनी इसे कब लांच कर रही है।

LML Star की बैटरी और रेंज होगा धमाकेदार 

LML Star Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 किलो वाट  बैटरी की क्षमता के साथ कई तरह की रेंज में पेश करेगी कंपनी और एमएल स्टार की बैटरी और रेंज में भी होगा तगड़ा बदलाव ।  इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई वेरिएंट में देखा जायेगा।  इन सभी बदलाव को देखते हुए कंपनी स्कूटर को  लगभग  300 किलोमीटर रेंज देने वाली है।

LML Star के कैसे होंगे फीचर्स ?

कंपनी ने  इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के तौर पर तैयार किया है और इसमें फीचर्स भी नए नए डाले है जो की बड़े कमाल के हैं। एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी  मिल सकते है। 

इसमें आपको ABS रिवर्स पार्क असिस्ट सुर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है ।पर्यावरण स्टोरेज स्पेस को देखते हुए  इसमें मोटर और बैटरी को कॉन्बिनेशन के साथ रिमूवर बैटरी से लैस रखा गया है ।इसमें आपको इंडिकेटर के अलावा एंबिएंट लाइट भी देखने मिल सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *