Lic ने निकाली प्रतिमाह ₹20000 का प्रॉफिट देने वाली स्कीम
Lic New Scheme 2023: Lic ने हाल ही में एक बंपर स्कीम निकाली है जिसके तहत निवेशकों को घर बैठे ₹20000 की कमाई होगी, ऐसे में यदि आप भी एक निवेशक हैं तो एलआईसी की नई स्कीम के अंदर निवेश करते हुए अच्छा खासा प्रॉफिट पा सकते हैं। बढ़ते कंपटीशन के दौर में एलआईसी की यह स्कीम ग्राहकों को हर महीने अच्छा प्रॉफिट देगी, सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी के पास संयुक्त रूप से अन्य सभी कंपनियों की तुलना में अधिक बाजार हिस्सेदारी मे है। अब एलआईसी कंपनी अपने स्तर को बढ़ाते हुए केवल बीमा प्रदान तक सीमित नहीं है बल्कि अब ग्राहकों को नई स्कीम के चलते बेहतर प्रोफिट प्रदान कर रही हैं।
एलआईसी की नई स्कीम प्रतिमाह ₹20000 की कमाई
एलआईसी की नई पॉलिसी( LIC New Schme) मैं यदि निवेशक 75 वर्ष की उम्र का है तो यदि वह 40 लाख 72 हजार रुपये निवेश करेगा तो उम्मीदवार को प्रतिमाह ₹20000 की पेंशन दी जाएगी। यह एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी है जिसमें निवेशक निवेश करते हुए प्रतिमाह बेहतर प्रॉफिट पा सकता है।
एलआईसी की बीमा पॉलिसी का मिलेगा अतिरिक्त फायदा
यदि आप LIC की इस योजना मे 6 लाख 10 हजार 800 रुपये का प्रीमियम खरीदते हैं तो निवेशक को 6 लाख रुपये का सम एश्योर्ड अमाउंट मिलता है। ऐसे में इस पॉलिसी के तहत आपको सालाना ₹75650 की पेंशन दी जाएगी और यदि आप इस पेंशन को महीने के अंतराल में लेते हैं तो यह ₹6000 प्रति माह मैं डिवाइड हो जाएगी। एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश करने के बाद निवेशक को मृत्यु होने तक पेंशन का लाभ मिलता है।
एलआईसी की इस पॉलिसी में मिलेगा अतिरिक्त लाभ
एलआईसी की इस नई योजना( LIC New Scheme)मे निवेशक इसे खरीदने के 90 दिनों के बाद पॉलिसी पर कर्ज सुरक्षित कर सकते हैं, इसके लिए निवेशक को 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है। इस तरह से निवेशक एलआईसी की नई पॉलिसी में निवेश करते हुए दोहरा लाभ कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: https://loankaisemilega.net/state-bank-of-india-new-scheme/