प्रिय दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आजकल बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण कई सारे काम घर बैठे होने लग गए हैं जैसे बिल भरना, पेमेंट करना, मोबाइल रिचार्ज करना, टिकट बुक करवाना और लोन लेना आदि. इसी के संदर्भ में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे लोन कैसे ले सकते हैं. लोन लेने के लिए सबसे पहले किसी माध्यम की जरूरत होती है चाहे वह बैंक हो, कोई संस्थान हो या कोई व्यक्ति हो इसी प्रकार आज हम जानेंगे कि kreditbee se loan kaise le? यह एक लोन लेने का माध्यम है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताएंगे.kreditBee se loan लेने के फायदे हम आपको विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में साझा करेंगे.
app का नाम | KREDITBEE |
website का नाम | https://www.kreditbee.in/ |
लाभदायक | लोन के लिए जरूरतमंद |
Topic का नाम | KreditBee se loan कैसे ले |
KreditBee Loan App क्या है ?

KreditBee एक android.app है जो लोगों को जरूरत के हिसाब से लोन देता है. यह ऐप पूर्णता सुरक्षित और लोन लेने के लिए सही है इसकी पूर्ण प्रमाणिकता यह होती है कि यह एक गूगल द्वारा वेरीफाई प्ले स्टोर पर मौजूद हैं. यह है भारत में सन 2018 में आया था इसकी शुरुआत भारत के ही रहने वाले Madhusudan Ekambaram ने की थी. यह ऐप 2018 से लोगों को सभी प्रकार का लोन देते आ रहा है इसलिए यह एक भरोसेमंद और पूर्णता सिक्योर ऐप है. इस ऐप का एडवर्टाइज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल टीम करती है जो इसकी प्रमाणिकता देता है कि यह ऐप सुरक्षित हैं. इस ऐप को अभी तक 10 करोड लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
KreditBee loan eligiblity? किन-किन लोगों को KreditBee से लोन मिल सकता है?
KreditBee app से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले आपकी पात्रता जांचनी होगी जब आप इसके लिए पात्र होंगे तभी आप KreditBee app se loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. आजकल लोन देने से पहले कंपनियों द्वारा कुछ शर्ते रखी जाती है जिनको पूरे करने पर आपको लोन मिल सकता है.
- 1. आप भारत के निवासी होने चाहिए
- 2. आपकी उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
- 3. आपके ऊपर बैंकों द्वारा किसी भी तरह का केस नहीं होना चाहिए
- 4. आपका कमाई का जरिया होना चाहिए ताकि आप लोन को ईएमआई के तहत चुका सके
- 5. एक निजी बैंक अकाउंट
KreditBee app se loan लेने में आवश्यक दस्तावेज
यदि आपने अपनी पात्रता जांच ली है और आप लोन के लिए पात्र हैं तो आप अब आगे की प्रोसेस जान सकते हैं. पात्रता जांचने के बाद अब जरूरी होता है कि आपके पास KreditBee app के द्वारा मांगे गए दस्तावेज है या नहीं नीचे दिए गए दस्तावेजों का ध्यान से पढ़ ले
- पैन कार्ड pancard
- आधार कार्ड adhar card
- बैंक अकाउंट bank account
- पासपोर्ट साइज फोटो photo
- बैंक स्टेटमेंट bank statement
KreditBee app से कितने प्रकार का लोन मिल सकता है.
KreditBee app की खास बात यह है कि इस ऐप में आप तरह-तरह के लोन काफी आसानी से घर बैठे ले सकते हैं इसके लिए विशेष केटेगरी बनाई गई है.
KreditBee flexi personal loan ले सकते है
जैसा कि हमने आपको बताया कि KreditBee ने अपने लोन सिस्टम को कई भागों में बांट दिया है जिसमें से एक भाग है flexi personal loan इस भाग में आप 11000 से लेकर 15000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं इसमें राहत की बात किया है कि आपको यह लोन एक निश्चित समयावधि में emi के द्वारा KreditBee को चुकाना होगा. यदि आप ₹11000 का लोन लेते हैं तो आपको इस लोन को चुकाने के लिए 3 महीने का समय दिया जाएगा जिसमें आपको हर महीने EMI के जरिए लोन चुकाना होगा. इसमें विभिन्न तरह की प्रोसेसिंग फीस लगती है जो आपको लोन लेते वक्त आपकी लोन राशि में से काट ली जाती है. यदि आप ₹15000 का लोन लेते हैं तो आपको इस लोन को चुकाने के लिए 4 महीने का समय दिया जाएगा और आपको हर महीने EMI के जरिये यह लोन चुकाना होगा. इस लोन में भी विभिन्न तरह की प्रोसेसिंग फीस लगती है जो कि ₹700 से लेकर ₹900 तक होती है जो आपके लोन अमाउंट में से काट ली जाती है और आपको बचा हुआ अमाउंट आपके खाते में मिल जाता है.
ऑनलाइन खरीदी लोन (online purchase loan)
KreditBee की दूसरी कैटेगरी में ऑनलाइन खरीदी लोन online purchase loan शामिल है जिसमें आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से सामान को ऑर्डर कर सकते हैं उसके लिए आपको KreditBee लोन देता है जिसे आप 6 महीने के अंतराल में वापस चुका सकते हैं. आप इस केटेगरी में KreditBee से 27 हजार तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. एक लोन का इस्तेमाल आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, शॉप सी, आदि में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Salaried personal loan वेतनभोगी व्यक्तिगत ऋण
KreditBee की तीसरी कैटेगरी है वेतनभोगी व्यक्तिगत ऋण Salaried personal loan जिसमें केवल उन्हीं लोगों को लोन मिल सकता है जो किसी ना किसी प्रकार से सैलरी कमाते हैं. Salaried personal loan के तहत आपको 2 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता है जिसे आप 12 महीनों की अवधि में चुका सकते हैं इसके लिए आप वेतनभोगी होने चाहिए. इस लोन को लेने के लिए आपसे आपके सैलरी का प्रमाण मांगा जाएगा जिसके आधार पर आपको लोन दिया जाएगा.
KreditBee se loan kaise le? KreditBee से लोन कैसे ले?
यदि आपने हमारे द्वारा ऊपर दी जानकारी पढ़ ली है और आप इस लोन के लिए eligible है तो आप अब लोन लेने की प्रक्रिया जान सकते हैं. यह ध्यान रहे कि आपके पास वह सभी दस्तावेज उपलब्ध हो जो इस लोन के लिए आवश्यक हैं.
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर KreditBee app download करना होगा

- एप डाउनलोड करने के बाद उसमें अपने google या facebook से रजिस्टर करें
- आपने जो google या facebook रजिस्टर करते वक्त डाला है वह आपका निजी होना चाइए.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद अब आपके सामने विभिन्न तरीके कैटिगिरिया खुल जाएगी आपको जिस केटेगरी में लोन चाहिए उस पर क्लिक करना होगा

- उसके बाद आपसे सामान्य जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि आपका काम, पढ़ाई, और देश

- सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको KreditBee द्वारा लोन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज को upload करना होगा.
- दस्तावेज upload करने के बाद आप proceed to kyc पर क्लिक कीजिए

- आपको आधार नंबर भरने होंगे और उन आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे खाली बॉक्स में भरना होगा
- ऑनलाइन केवाईसी के लिए अन्य प्रक्रिया आपको स्वयं पूरी करनी होगी
- अब आप अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरे जिसमें आपको लोन का अमाउंट चाहिए होगा याद रहे बैंक अकाउंट फिजिकल होना चाहिए
- पूरी प्रक्रिया करने के बाद अब आपको apply for loan पर क्लिक करना होगा
- लोन के लिए अप्लाई होने के बाद KreditBee अधिकारी आपके लोन एलिजिबिलिटी को देखेंगे और आपको 24 घंटे के अंदर ईमेल या एसएमएस के जरिए यह सूचना दे दी जाएगी कि आप लोन के लिए पात्र हैं.
- यदि आपका लोन अप्रूव होता है तो आपको अपनी राशि 7 दिनों के अंदर अपने बैंक खाते में मिल जाएगी
KreditBee से कितने तक का लोन मिल सकता है ?
KreditBee से आप आसानी से 200000 तक का लोन ले सकते हैं जिसमें आपको विभिन्न तरह की सुविधाएं दी जाएगी. और यदि आपको KreditBee से बिजनेस लोन लेना है तो इसके लिए आपके सिविल पर निर्भर करेगा कि आपको कितने तक का लोन मिल सकता है.
KreditBee से लोन लेने मे ब्याज दर
KreditBee एप के द्वारा आप 200000 तक का लोन ले सकते हैं यह आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करेगा कि उस पर कितनी ब्याज दर लगेगी. सामान्यतः ब्याज दर 2% से लेकर 49% तक रहती है.KreditBee से लोन लेने में अच्छी बात यह है कि आपको यहां ज्यादा ब्याज दर नहीं देनी पड़ेगी.
KreditBee का लोन कैसे चुकाए?
आपके KreditBee का लोन बहुत ही आसानी से घर बैठे चुका सकते हैं यह बहुत आसान है सबसे पहले आपको KreditBee ऐप में जाना होगा वहां loan repayment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा आपने जितने महीने के लिए यह emi चुनी हुई है की राशि आपके सामने दिख जाएगी . लोन राशि के नीचे ही एक pay now का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास विभिन्न तरह की पेमेंट method सामने आ जाएगी आप किसी भी तरह से अपने लोन की राशि चुका सकते हैं.
KreditBee loan EMI facility
KreditBee से लिया हुआ लोन आप आसानी से EMI के जरिये चुका सकते हैं यह EMI आमतौर पर 3 महीने से लेकर 15 महीनों तक होती हैं आप अपने लोन अमाउंट के आधार पर अपनी EMI स्वयं जान सकते हैं.
KreditBee से लोन लेने के फायदे
आजकल लोन तो कई सारी कंपनियां देती है लेकिन उसमें ग्राहक को जहां ज्यादा संतुष्टि से लोन मिलेगा वह उस पर ही भरोसा दिखाएगा. उसी प्रकार KreditBee से यदि आप लोन लेते हैं तो आपको इसके बहुत सारे फायदे मिलेंगे जो हमने नीचे दर्शाए हुए हैं.
- KreditBee आपको 2 लाख तक का लोन आसानी से प्रदान करता है
- KreditBee काफी भरोसेमंद ऐप है जिसका इस्तेमाल भारत में 50 लाख से भी ज्यादा लोग करते हैं
- KreditBee आप को सुरक्षित personal loan देता है जिसमें धोखाधड़ी होने के चांस नहीं है आप बिना किसी संस्थान या बैंक में जाए आसानी से लोन ले सकते हैं
- KreditBee से लोन लेने में सबसे खास बात यह है कि आपको अप्रूवल मिलने के 2 दिन बाद लोन की राशि खाते में प्राप्त हो जाती हैं
- KreditBee से लोन लेने में यदि आपको कोई परेशानी होती है तो इन के कस्टमर केयर की सुविधा भी 24*7 है
- आप अपने लोन को EMI के जरिये भी भर सकते हैं
- आपकी सुविधा अनुसार लोन चुकाने की अवधि स्वय चुन सकते हैं.
KreditBee customer care number :- 080-44292200
KreditBee email id :- [email protected]
FAQ’s ‘KreditBee से लोन लेने मे ग्राहकों के पूछे कुछ सवाल
Q. हमें KreditBee से कितने दिनों के अंदर लोन मिल जाएगा?
Ans. सामान्यतः KreditBee लोन अप्रूव होने के बाद महज 2 दिनों में आपके लोन की राशि आपके बैंक खाते में पहुंचा देता है.
Q. क्या KreditBee लोन देते समय कोई चार्ज लेता है?
Ans. जी हां सामान्यतः यह चार्ज ₹1000 के अंदर होता है जिसे लोन प्रोसेसिंग फीस कहा जाता है.
Q. KreditBee से लोन लेने में ब्याज दर कितनी लगती हैं?
Ans. ब्याज दर की बात करें तो KreditBee सस्ती ब्याज दरों पर सामान्य लोगों को लोन देता है यह ब्याज दर 2% से लेकर 29% तक होती है.
Q. क्या KreditBee से केवल salaried person ही लोन ले सकता है?
Ans. जी नहीं जैसा कि हमने आपको बताया KreditBee अपने लोन देने सिस्टम को तीन से चार केटेगरी में बांट दिया है जिसके तहत यदि आप वेतन भोगी नहीं है तो भी आसानी से लोन ले सकते हैं.
Q. KreditBee से कितने तक का लोन ले सकते हैं?
Ans. आप KreditBee से 1000 से लेकर 200000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं
सावधानियां: आजकल बढ़ती बेरोजगारी के चलते बहुत सारे लोग कुछ ऐसे फ्रॉड करने लग गए हैं जिससे आम लोगों को परेशानियां होती हैं उसी तरह यदि आप से कोई ओटीपी, खाता नंबर, आधार कार्ड पैन कार्ड नंबर मांगे तो उसे बिना जांच पड़ताल के ना दें. याद रहे KreditBee अधिकारी कभी किसी ग्राहक को ओटीपी के लिए कॉल या ईमेल नहीं करते हैं इसलिए आप अनावश्यक धोखेबाज लोगों के जाल में ना फंसे सावधानी में रहे अपना ओटीपी और पासवर्ड किसी को ना दें.
आप जान सकते है की paytm se loan kese le