

कम बजट मे Range Rover की याद दिलाने लॉंच हुई Kia Carens CNG, 24 किलोमीटर माइलेज मे खास

Kia Carens CNG Cheapest Car: कम बजट में आजकल ग्राहक प्रीमियम कारों को खरीदने मैं दिलचस्पी रखते हैं जहां हाल फिलहाल में मार्केट में Kia कंपनी ने काफी कम कीमत के साथ अपनी सबसे बेहतरीन इंटीरियर वाली कार Kia Carens CNG को लॉन्च कर दिया है जो अपने पावरफुल सीएनजी इंजन की मदद से 1 किलोग्राम सीएनजी में लगभग 24 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसे भारतीय मार्केट में कम बजट वाली Range Rover देखा जाता है और इसे खरीदने के लिए निश्चित रूप से कोई भी ग्राहक अपना सपना रखता है।
Kia Carens CNG आकर्षक डिजाइन के साथ हुई लॉन्च
Kia Carens CNG मैं कंपनी ने आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स का उपयोग किया है जिसकी मदद से यह वर्ष 2023 में उन ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प बन सकता है जो कम बजट में एक अच्छे विकल्प की तलाश कर रहे हैं। इसका डिजाइन कंपनी ने प्रीमियम कारों की तरह ही बनाया है जिसमें फ्रंट अधिक स्टाइलिश डिजाइन के साथ ही एक बेहतर कलर कंबीनेशन देखने को मिलता है।
Kia Carens CNG का इंजन और माइलेज
Kia Carens CNG के स्पॉटेड टेस्ट म्यूल को भी 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ देखा गया था। कंपनी ने Sonet CNG को भी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पर परीक्षण करते हुए देखा गया था। यह कार 1.4-लीटर टर्बो इंजन 138bhp की पॉवर और 242Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। Kia Carens CNG में एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दे सकती है। माइलेज की बात करें तो यह कार CNG मोड में लगभग 23 से 24 किमी/किग्रा का माइलेज दे सकती है।
Kia Carens के फिचर्स
फीचर की बात की जाए तो भारतीय बाजारों में इस एमपीवी कार को सबसे ज्यादा फीचर से देने वाली कार भी कहा जाता है जिसमें कम बजट किस रेंज के भीतर Apple Car Play और Android Auto जैसे फीचर्स मिलते हैं साथ ही इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, Kia की UVO कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जर जैसे फिचर्स मिलेंगे जो ग्राहकों की सवारी को काफी आनंदमय बना देते हैं। इसमे फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, 8-स्पीकर BOSE साउंड सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट में हवादार सीटें, कूल्ड कप होल्डर, एयर प्यूरीफायर जैसे एडवांस फिचर्स शामिल है।
