

Yamaha RX 100 को आयना दिखाने लॉंच हुई Kawasaki W175, कीमत Bullet से भी कम

Kawasaki W175 Bike: डिजाइन सेगमेंट के भीतर आजकल मार्केट में बाइक निर्माता कंपनियां अब नए सेगमेंट वाली बाइक को लॉन्च करने में लगी हुई है जहां हाल फिलहाल में Kawasaki कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए डिजाइन के साथ मार्केट में अपनी नई बाइक Kawasaki W175 लांच कर दी है जो काफी कम कीमत के साथ आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध हो चुकी हैं पूर्णविराम यदि आप भी वर्ष 2023 में ऐसी ही बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं जहां कंपनी ने इस बाइक को यामाहा की अपकमिंग बाइक RX 100 के कंपटीशन के रूप में मार्केट में उतारा है।
Yamaha RX 100 को आयना दिखाने लॉंच हुई Kawasaki W175
Kawasaki W175 बाइक में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह आधुनिक डिजाइन सेगमेंट में काफी चर्चित मानी जा रही है। इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजारों में बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Bullet से हो रहा है जहां Kawasaki W175 का डिजाइन निश्चित रूप से इन अन्य बाइक की तुलना में काफी बेहतर माना जा रहा है जो वजन में भी इन बाइक की तुलना में काफी हल्की है।
Kawasaki W175 की कीमत और फिचर्स
Kawasaki W175 भारतीय में 1,82,786 रुपए की कीमत में उपलब्ध है जिसे 2 वेरिएंट और 2 रंगों में लॉन्च किया गया है। टॉप वेरिएंट की कीमत 1,85,085 रुपए से शुरू होती हैं। Kawasaki W175 मैं कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी के साथ 177cc का पावरफुल इंजन है जो BS6 को फॉलो करता है। जो 12.8 bhp की पॉवर और 13.2 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमे 177cc एयर-कूल्ड इंजन शामिल है। जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जिसका मोट 7,500rpm पर 12.8bhp का अधिकतम आउटपुट और 6,000rpm पर 13.2Nm का पीक टॉर्क देने के जनरेट करता है।
