Joy Mihos Scooter EMI Loan Offer: मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Joy E Bike ने भारत में कुछ समय पहले नए सेगमेंट के साथ अपना सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था जिस पर हाल ही में ईएमआई और फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट हुआ है। Joy Mihos Scooter का EMI ऑफर पहले भी एक्टिवेट हुआ था लेकिन अब कंपनी ने इसके ब्याज दर को कम किया है जहां ग्राहकों को न्यूनतम ईएमआई पर भी स्कूटर खरीदना का फायदा मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफर का अभी तक लाखों लोगों ने लाभ उठा लिया है जिसका लाभ उठाते हुए आप भी बेहतरीन फीचर्स और लंबी ड्राइविंग रेंज वाले Joy Mihos Scooter को मात्र ₹7835 के डाउन पेमेंट पर खरीद पाएंगे।
Joy Mihos Scooter को मात्र ₹7835 में खरीदें
Joy Mihos Scooter पर हाल ही में फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट हुआ है जिसमें यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹7835 के डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो पर 36 महीनों की ईएमआई तक लोन फाइनेंस हो जाएगा। इस लोन ऑफर मे ग्राहक को प्रतिमाह ₹5314 की EMI देनी होगी जो पहले के मुकाबले काफी कम है। स्कूटर की ऑन रोड कीमत ₹156719 से शुरू होती हैं जहां इस ऑफर में यदि आप स्कूटर पर डाउन पेमेंट पर लोन फाइनेंस करवाते हैं तो आपको 9.5% की ब्याज दर देनी होगी।
सिंगल चार्ज में Joy Mihos Scooter देगा 110 किलोमीटर की रेंज
Joy Mihos Scooter को 2.96kWh की बैटरी के साथ 1.5kW मोटर के साथ संचालित किया है। इस पावरफुल बैटरी पर एक और मोटर की मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है जिसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा की है। स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसे मात्र 5.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है जो इसे बाजारों में तेज चार्ज होने वाले स्कूटर में पहला विकल्प बनाता है।
Joy Mihos Scooter के फिचर्स
इस आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कहीं बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसमें नए सेगमेंट के साथ व्हीकल ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, रिमोट डिसेबलिंग, नेविगेशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेबैक के साथ-साथ फॉक्स एग्जॉस्ट नोट जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं। Joy Mihos Scooter टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स के साथ आता है जो इसे मार्केट में एडवांस बनाता है।