October 4, 2023

₹999 में Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, 123 रुपए में चलेगा पूरे महीने रिचार्ज

  WhatsApp Group Join Now

Jio Bharat V2 New Smartphone: Jio कंपनी को मार्केट में सस्ते और आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है जहां कंपनी ने हाल ही में नए सेगमेंट के साथ भारतीय बाजारों में मात्र ₹999 की कीमत में अपना नया स्मार्टफोन Jio Bharat V2 लॉन्च कर दिया है जो बाजारों में उपलब्ध अन्य छोटे 4G स्मार्टफोन की तुलना में काफी सस्ते कीमत में आया है। पहले भी कंपनी द्वारा अपने इस स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने को लेकर कब्रे जारी की जा रही थी जहां अब आधिकारिक तौर पर यह स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो चुका है।

Jio Bharat V2 की कीमत और लॉन्चिंग

जिओ कंपनी में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ Jio Bharat V2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत कंपनी ने मात्र ₹999 रखी है। Jio Bharat V2 स्मार्टफोन को 1 महीने चलाने का खर्च मात्र ₹123 आएगा जहां कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन का कंपनी ने अलग से एक रिचार्ज प्लान भी जारी किया है जिसकी कीमत यही रहेगी। ऐसे में यदि आप कम बजट के साथ नया 4G स्मार्टफोन खरीदने की चाह रख रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

Jio Bharat V2 के स्पेसिफिकेशन

Jio Bharat V2 का वजन मात्र 71 ग्राम रखा गया है जिस पर काम करने के लिए आपको ज्यादा हेवी लोड लेने की आवश्यकता नहीं होगी। Jio Bharat V2 मे एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं। Jio Bharat V2 में 4.5सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलती है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *