

IRFC से शेयर ने एक दिन मे ही मारी बंपर छलांग, 20% की भारी बढ़ोतरी के साथ निवेशकों को किया मालामाल

IRFC Share Price Hiked: शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ कंपनियों के शेयर में लगातार इजाफा हो रहा है जहां हाल फिलहाल में मिल रही जानकारी के मुताबिक Indian Railway Finance Corp यानी IRFC Share मैं आज भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके बाद से यह शेयर लगभग 20% की बढ़ोतरी के साथ अपने निवेश को को मालामाल कर चुका है। यह रिपोर्ट हाल ही में साझा की गई है जहां पिछले कुछ समय से लगातार इंडियन रेलवे के इस शेयर को लेकर चर्चाएं जोरों शोरों से चल रही थी। IRFC Share मैं पिछले 6 महीना से भारी बढ़ोतरी देखने को लिए मिल रही है जहां अब फाइनेंस सेक्टर में यह शेयर जमकर बढ़ोतरी हासिल कर रहा है। यह शेयर ₹45 से बढ़कर एक ही दिन में लगभग 66 रुपया पर पहुंच चुका है।
IRFC Share ने किया निवेशकों को मालामाल
IRFC Share कंपनी में निवेश करने वाले निवेश को वह कंपनी ने एक ही दिन में मालामाल कर दिया है जहां हाल फिलहाल में मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक इस शेयर ने एक ही दिन में लगभग 20% की बड़ी बढ़ोतरी हासिल करते हुए लगभग ₹11 की बढ़ोतरी हासिल कर ली है जिसके बाद से निवेशकों को बंपर प्रॉफिट का अनुमान लगाया जा रहा है। IRFC Share मैं आई यह बढ़ोतरी निश्चित रूप से पिछले कुछ समय में इस कंपनी के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मानी जा रही हैं जो कि अब सितंबर महीने की शुरुआत नहीं कंपनी के निवेश को को प्रॉफिट दे चुकी है।
IRFC Share यानी Indian Railway Finance Corp के शेयर का परफॉर्मेंस
पिछले 6 महीना की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो मार्केट में लिस्टेड होने के बाद ही Indian Railway Finance Corp ने वर्ष 2023 के मार्च महीने से शेयर मार्केट में भारी बढ़ोतरी हासिल की है जिसने इस अंतराल के बीच कुल 137.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है जिसके बाद से इसकी कीमतों में लगभग 38 रुपए की भारी बढ़ोतरी देखने के लिए मिलती हैं। वहीं यदि पिछले 1 महीने की रिपोर्ट की बात की जाए तो IRFC Share ने लगभग 48% की भारी बढ़ोतरी हासिल की है जिसके बाद से इस कंपनी का शेयर ₹21 अधिक बढ़ोतरी पर पहुंच चुका है जो अभी मार्केट में 66.90 के करीब पहुंच चुका है।
