

Share Market: रेलवे के इस स्टॉक ने रिटर्न के मामले में सबको पीछे छोड़ा, RVNL और IRFC से तेज रफ्तार

Ircon International Ltd Share Price: रेलवे कंपनियों के शेयर ने पिछले कुछ समय में अपने निवेश को को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है जहां हाल फिलहाल में रेलवे की दो कंपनियां रेल विकास निगम यानी RVNL और IRFC ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देते हुए दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में अब अपना नाम शामिल कर दिया है। लेकिन हाल फिलहाल में मिल रही जानकारी के मुताबिक Ircon International Ltd कंपनी के शेयर ने भी पिछले कुछ समय में जमकर बढ़ोतरी हासिल कर ली है जहां सोमवार के दिन मिल रहे लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी के शेयर ने लगभग 14% की भारी तेजी हासिल की है जिसके बाद से अब इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर प्रॉफिट देखने के लिए मिल चुका है।
Ircon International Ltd ने दी RVNL और IRFC को टक्कर
पिछले कुछ समय से Ircon International Ltd के शेयर मे जमकर तेजी आई जा रही है जहां बीते सोमवार के दिन मिल रही लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के शेयर ने लगभग 14% की भारी बढ़ोतरी हासिल की है जिसके बाद से अब इस शेयर की कीमतें 122.50 से लगभग 131 रुपए पर पहुंच चुकी है जो निश्चित रूप से इसमें निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है। हाल फिलहाल में मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के शेयर ने अब IRFC और RVNL को टक्कर दे दी है।
Ircon International Ltd का परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस कि यदि बात की जाए तो लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक Ircon International Ltd मे पिछले एक महीना की बात की जाए तो इस कंपनी के शेयर ने लगभग
28% की भारी बढ़ोतरी हासिल कर ली है जिसके बाद इस कंपनी के शेयर की कीमतों में लगभग 28 रुपए का भारी हिस्सा हो चुका है। यदि पिछले 6 महीना के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो Ircon International Ltd के शेयर की कीमत 138 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के साथ अब 75 रुपए की बढ़ोतरी के साथ आगे गए हैं। यानी अब इन कंपनियों को भारतीय बाजारों में अपने निवेश को को बंपर रिटर्न देने के मामले में बड़ी-बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया जा रहा है जहां बीते सोमवार की बात की जाए तो इस कंपनी के साथ ही RVNL और IRFC मे भी बंपर तेजी आंकी जा रही है जिसमें यदि मंगलवार को मार्केट खुलने के समय की बात की जाए तो यह तेजी अभी भी जारी बताई जा रही है।
