IQOO 11 5G : विशेष संस्करण बीएमडब्ल्यू स्मार्टफोन IQOO 11 5G दुनिया का सबसे शक्तिशाली और 2023 का प्रमुख स्मार्टफोन है। IQOO एक बेहतरीन एंड्रॉइड मोबाइल कंपनी है जो BMW M मोटरस्पोर्ट्स के साथ IQOO 11 लॉन्च करने जा रही है, ये दोनों कंपनियां एक बेहतरीन प्रदर्शन आधारित फ्लेक्सिप मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही हैं। IQOO 11 5G अब आधिकारिक तौर पर 10 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जा चुका है।
कम कीमत के साथ मिलेंगे यह फिचर्स
IQOO 11 5G की शुरुआती कीमत 59,999 है
यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी के साथ आता है जो क्वालकॉम का नवीनतम और सबसे बड़िया प्रोसेसर है
इसके साथ vivo v2 चिप और 120w का फास्ट चार्जर जो आपके मोबाइल को मात्र 8 मिनट मे आधा चार्ज कर देगा।
IQOO 11 5G के स्पेसिफिकेशन
IQOO 11 5G 2023 का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो भारत मे लौंच हो चुका है। यह फोन IQOO 9T का अगला सक्सेसर है जो पिछले साल लौंच हुआ था जो उस साल का बेहतरीन स्मार्ट फोन था। इस फोन मे हमे 50 mp का primary कैमरा और 2k AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो हमारी performance को नेक्स्ट लेवल ले जाती है।
2 वेरिएंट में लांच होगा स्मार्टफोन
हम बात करे इस फोन की कीमत की तो ये हमे 2 varient मे मिलता है जहा इसका बेस मॉडल जो की 8GB LPDDR5X RAM ओर 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ 59,999 INR का है, इसका प्रेमियम मॉडल जोकि आता है 64,999 INR का जिसमे 16 GB RAM ओर 256 GB स्टोरेज है
IQOO 11 5G मै क्या है खास
इसमें 6. 78 इंच AMOLED display 2k रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथसाथ 5000MaH की पॉवरफुल बैटरी जिसके साथ 120w का फास्ट चार्जर जो आपके फोन को 20 मिनट मे पुरा चार्ज कर देता है
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है साथ ही एआई फेस recognisation सपोर्ट भी है। वायरलेस कनेक्टिविटी में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस आदि शामिल हैं।
IQOO 11 5G मे मिलेगा पावरफुल ट्रिपल कैमरा
iQoo 11 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल छवि स्थिरीकरण (OIS) के समर्थन के साथ 50-मेगापिक्सल का सैमसंग GN5 कैमरा है। प्राइमरी कैमरे के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 13-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। साथ मै 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।