

Interesting Gk Questions: नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है? प्रश्न ऐसे जवाब देकर देखिए

Interesting Gk Questions: यदि आप भी कंपटीशन लेवल की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का एनालाइजर्स करते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है क्योंकि इसमें हम आपके लिए Interesting Gk Questions लेकर आए है। इन प्रश्नों का उत्तर देते हुए आप आसानी से कोई भी कंपटीशन लेवल की परीक्षा को पार कर सकते हैं जहां हमारे एनालाइजर्स के अनुसार हम वही प्रश्न लेकर आए हैं जो पिछले किसी प्रश्न पत्र या फिर इंटरेस्टिंग जनरल नॉलेज क्वेश्चन में उपलब्ध हो।
Interesting Gk Questions
आमतौर पर इन प्रश्नों की श्रंखला में हम आपसे ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो इंटरेस्टिंग होने के साथ ही जवाब देने के तौर पर थोड़े कठिन हो जिनका जवाब देने के लिए आपको निश्चित तौर पर अपने दिमाग का उपयोग करना पड़ेगा। जहां वर्ष 2023 में करंट अफेयर काफी मजबूत हो चुका है क्योंकि अब वैश्विक प्रणाली के तौर पर सभी देशों के मजबूत हो जाने के बाद आए दिन नई योजनाएं और नए लांच हो रहे हैं। ऐसे में आपको निश्चित तौर पर सामान्य ज्ञान के तौर पर किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी तैयारी करने की आवश्यकता हो सकती है। हम यहां पांच प्रश्न लेकर आए हैं जिनका जवाब यदि आप देते हैं तो आप निश्चित रूप से बौद्धिक क्षमता के रूप में काफी मजबूत हैं।
वह कौन सी धातु है जिसे चाकू से काटा जा सकता है?
A.लोहा
B.स्टील
C.सोडियम
D.सोना
कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है ?
A.जिराफ
B.खरगोश
C.चूहा
D.प्लैटिपस
दांतो तले उंगली दबाना मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
A.पीछे पड़ना
B.शौक करना
C.चकित करना
D.बहाना करना
नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है?
A.नाइजीरिया देश में
B.तिब्बत देश में
C.मिस्र देश में
D.चिली देश में
किसे प्लास्टिक मनी कहा जाता है
आपके ऑप्शन हैं
ए.शेयर
B.डिस्काउंट कूपन
C.क्रेडिट कार्ड
D.कागजी मुद्रा
