

मात्र ₹699 में Instagram, Facebook पर लगेगा ब्यू टीक, अब विराट कोहली और आप हो जायेंगे एक समान

Instagram And Facebook: Meta ने हाल ही में अपनी नई सुविधा भारत में लॉन्च कर दी है जिसमें अब यूजर्स को महज ₹699 के सब्सक्रिप्शन के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक का ब्लू टिक वेरिफिकेशन मिल सकेगा। मेटा ने हाल ही में यह सुविधा अन्य देशों में आ रहे अपने सतत परिणाम के चलते लांच की हैं जहां भारतीय बाजारों में भी अब Instagram और Facebook यूज करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए अब कंपनी ने ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन का फैसला भारत में ले लिया है। यह फैसला कंपनी ने अन्य देशों में लागू कर रखा था जिसके बाद अब कंपनी ने इसे जून 2023 में भारत में आधिकारिक तौर पर लागू करने का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा कि आगे चलकर हम इस सब्सक्रिप्शन को ₹599 में करने की सोच रहे हैं।
₹699 के सब्सक्रिप्शन में Instagram और Facebook ब्लू टिक
मेटा कंपनी ने हाल ही में अपने यूजर्स की संख्या वृद्धि होते हुए देखी हैं जहां अब भारत में मेटा कंपनी द्वारा यूजर्स के लिए ₹699 का सब्सक्रिप्शन जारी कर दिया गया है पूर्णविराम कंपनी ने कहा कि अब इस rs.699 के सब्सक्रिप्शन के साथ उन सभी यूजर्स के अकाउंट पर ब्लू टिक लग जाएगा जो नियम और शर्तों का पालन करते हुए लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ एक्टिविटी करते हैं। Instagram और Facebook पर काफी पहले से यह फैसला लेने की तैयारियां कंपनी द्वारा की जा रही थी जहां अब ट्विटर की राह पर इन दोनों कंपनियों ने भी ब्लूटिक सुविधा को सब्सक्रिप्शन के तौर पर देने के लिए मंजूरी दे दी है।
Instagram और Facebook ब्लू टिक कैसे मिलेगा
यूजर्स को मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कुछ टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा जहां हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार इस सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर की उम्र कम से कम 18 साल होनी जरूरी है। इसके अलावा उनके अकाउंट्स पर मिनिमम ऐक्टिविटी होनी चाहिए, साथ ही अकाउंट पर पूरा नाम और प्रोफाइल फोटो होनी जरूरी है, जिसका यूजर की ओर से अपलोड की गई गवर्मेंट ID से मिलान किया जाएगा। इस सब्सक्रिप्शन के लिए भारत में वेब पर 650 रुपये और ऐप्स पर 900 रुपये मासिक भुगतान यूजर्स को करना होता है। यानी कि मेटा ट्विटर से सस्ते में दो प्लेटफॉर्म्स पर ब्लू टिक देने वाली है।
