December 4, 2023

गजब चीज है बे ! 200MP कैमरा के साथ आया Infinix का 5G स्मार्टफोन, 180W चार्जर से 12 मिनट मे होगा चार्ज

Infinix Zero Ultra 5G New Smartphone: गजब चीज है बे ! 200MP कैमरा के साथ आया Infinix का 5G स्मार्टफोन, 180W चार्जर से 12 मिनट मे होगा चार्ज। मार्केट में आजकल ऐसे ही स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है जिम इन तरह के स्पेसिफिकेशन होते हैं जो कम बजट रेंज के भीतर मार्केट में उपलब्ध होते हैं। जहां हाल फिलहाल में ग्राहकों की इसी डिमांड को पूरा करने के लिए infinix ने सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ अपना सबसे कम बजट वाला Infinix Zero Ultra 5G Smartphone लॉन्च कर दिया है जो काफी कम कीमत के साथ धमाकेदार कैमरा क्वालिटी के साथ आता है। वर्ष 2023 में स्मार्टफोन खरीदने वाले कस्टमर के लिए Infinix Zero Ultra 5G Smartphone कम बजट में एक बेहतर विकल्प बन सकता है।

Infinix Zero Ultra 5G Smartphone की कीमत

कीमत की बात करे तो Infinix Zero Ultra 5G Smartphone को कंपनी द्वारा ₹29999 की कीमत मे लॉंच किया गया है जो कम बजट के भीतर अच्छा विकल्प है जिसमे 8GB रैम और 256GB रोम स्टोरेज देखने के लिए मिलेगा जो अब पहले की तुलना मे इस स्मार्टफोन को काफी अच्छा स्मार्टफोन बनाता है।

Infinix Zero Ultra 5G Smartphone की कैमरा क्वालिटी

Infinix Zero Ultra 5G Smartphone मे बेहतर कैमरा क्वालिटी देने के लिए 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें अन्य कैमरा सपोर्ट के तौर पर कंपनी द्वारा 13 मेगापिक्सल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक माइक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

Infinix Zero Ultra 5G Smartphone के नए फिचर्स

नए फिचर्स की बात करे तो Infinix Zero Ultra 5G Smartphone को 6.80 inch की AMOLED डिस्प्ले देखन के लिए मिलते है जिसमे 8GB रैम और 256GB रोम स्टोरेज मिलता है। Infinix Zero Ultra 5G Smartphone मे 4500mAh की बैटरी मिलती है जो 180W का फास्ट चार्जर से 12 मिनट मे चार्ज हो सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *