

गरीबों के बजट मे आया 108MP कैमरा वाला Infinix स्मार्टफोन, बैटरी 1 घंटे के चार्ज पर चलेगी 3 दिन

Infinix Note 30 5G Smartphone: मार्केट मे 5G स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ रही है जहा हाल फिलहाल Infinix कंपनी ने Infinix Note 30 5G Smartphone लॉंच कर दिया है जो कम बजट सेगमेंट मे इस स्मार्टफोन को काफी बेहतर विकल्प बनाता है जिसके स्पेसिफिकेशन भी काफी बेहतर माने जाते है। Infinix Note 30 5G Smartphone की कीमत भी कंपनी द्वारा काफी कम रखी गई है। मार्केट मे कैमरा स्मार्टफोन भी लगातार बढ़ रहे है जहा बेहतर कैमरा के साथ कंपनी ने Infinix Note 30 5G Smartphone को भी लॉंच किया है।
Infinix Note 30 5G Smartphone के बैटरी और फिचर्स
Infinix Note 30 5G Smartphone में 6.78 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्क्रीन के लिए कलर एडजस्ट करने से लेकर आई केयर फीचर भी दिया गया है। Infinix Note 30 5G Smartphone में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC चिपसेट दिया गया है। वही यदि बैटरी की बात की जाए तो आपको Infinix Note 30 5G Smartphone मे आपको 5000mAh की बैटरी देखने के लिए मिल जाती है जो 1 घंटे मे चार्ज होकर 3 दिन तक कॉलिंग टाइम दे सकती है।
Infinix Note 30 5G Smartphone के कैमरा
कैमरा की बात करें तो Infinix Note 30 5G Smartphone मे 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फीज के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। डे लाइट में फोटोज क्लिक करेंगे तो फोटोज शार्प और अच्छी डिटेलिंग देती है।
Infinix Note 30 5G Smartphone की कीमत
कीमत की बात की जाए तो कंपनी ना आधुनिक टेक्नोलॉजी और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन वाले अपने Infinix Note 30 5G Smartphone को 4GB रैम और 128 जीबी रोम वाले स्टोरेज वेरिएंट के साथ लगभग 14999 की कीमत के साथ लांच किया गया है।
