

Fortuner की लंका लगाने कम बजट में आ गई Hyundai की कार, 26KM माइलेज मे सबसे बेस्ट

Hyundai Stargazer New Car 2023: मार्केट में आजकल बहुत सारी कार कंपनियां अपने कारों को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को आकर्षित करने में लगी हुई है जहां हाल-फिलहाल में मिल रही लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करें तो Hyundai कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट के साथ अपनी सबसे बेहतरीन और कम बजट वाली कार Hyundai Stargazer को लॉन्च करने का फैसला लिया है जो काफी आकर्षक डिजाइन के साथ बाजारों में उपलब्ध अन्य गाड़ियां की तुलना में काफी बेहतर मानी जाती है।
Hyundai Stargazer मैं मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Hyundai अपनी धांसू 7 सीटर कार को जल्द मार्केट में ला सकती है इस कार के फ्रंट में चौड़े LED बार और रियर में H शेप की LED लाइट मिलने की सम्भावना है जबरदस्त बूट स्पेश और कम्फर्ट के साथ यह दमदार फॅमिली कार बनने वाली है आइये जानते है। इन फिचर्स की मदद से वर्ष 2023 में यह ग्राहकों की खरीदी के लिए काफी बेहतर विकल्प बनकर सामने आ चुकी है।
Hyundai Stargazer के फिचर्स
फिचर्स की बात की जाए तो नए सेगमेंट वाली Hyundai Stargazer मे क्रूज कंट्रोल, चार ड्राइव मोड्स USB आउटलेट्स, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8-इंच टचस्क्रीन हेड यूनिट जैसे आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है । Hyundai Stargazer में मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट, ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, दो एयरबैग, स्पीड-सेंसिंग ऑटो लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट मिलेगी।
Hyundai Stargazer की कीमत
कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजारों में कंपनी ने Hyundai Stargazer को लगभग ₹1000000 कीमत के साथ लॉन्च किया है।
