

अब तेरा क्या होगा Fortuner ! बाप गाड़ी बनकर लॉंच होगी Hyundai की यह कार, 18KMPL माइलेज

Hyundai Santa Fe New Car: प्रीमियम सेगमेंट नेम मशहूर कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी सबसे बेहतरीन कार Hyundai Santa Fe को लांच करने का फैसला लिया है जो प्रीमियम इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है। यदि आप वर्ष 2023 में ऐसी ही कार खरीदना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Hyundai Santa Fe आपके लिए नए सेगमेंट में काफी बेहतर हो सकती है। इस कार का डिजाइन भी काफी बेहतर हैं जिसका भारतीय बाजारों में फिदा कंपटीशन Fortuner से होने वाला है जो अपने सेगमेंट की कारों में सबसे ज्यादा चर्चित है।
Hyundai Santa Fe मे मिलेगा बेहतरीन फिचर्स
Hyundai Santa Fe कार मे इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम फील देगा। इसकी अपहोल्स्ट्री लाइट बेज कलर में है. इसी के साथ फोल्डेबल डिस्प्ले, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी काफी नई दिखती है। हालांकि Hyundai Santa Fe स्पेसिफिकेशंस अभी नहीं बताए गए हैं। वहीं कार में इस बार थ्री रो सिटिंग देखने को मिलेगी जो इसे 6 और 7 सीटर ऑप्शन में कंवर्ट करेगी।
Hyundai Santa Fe का इंजन और माइलेज
इंजन और माइलेज की बात करे तो Hyundai Santa Fe 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। जबकि दो-पहिया ड्राइव मानक के रूप में आता है इस कार का मोटर 197PS की अधिकतम पावर और 436Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
Hyundai Santa Fe की संभावित कीमत और लॉन्च डेट
भारतीय बाजारों में कंपनी अपनी इस कार को वर्ष 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती हैं जो अपनी शुरुआत से ही मार्केट में उपलब्ध अन्य प्रीमियम गाड़ियों के लिए काफी कंपटीशन वाली कार बनकर उभरी है। हाल ही में मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक Hyundai Santa Fe की संभावित कीमत लगभग 28.74 लाख रुपए हो सकती है।
