October 4, 2023

Hyundai की इस कार ने तोड़ दिया Swift का घमंड, Fortuner जैसे फिचर्स पर कीमत मात्र 5 लाख से शुरू

  WhatsApp Group Join Now

Hyundai Grand i10 Low Budget Car: बढ़ते दोर के साथ आजकल कार निर्माता कंपनियां अपने बेहतरीन कारों को मार्केट में लॉन्च कर रही है जहां अल फिलाल में Hyundai कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ अपनी Hundai Grand i10 को लॉन्च कर दिया है जो आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इस कार की बॉडी और looking एक luxury कार mini Cooper की तरह लगती है। इन्ही कारणों की वजह से यह कार चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इस पॉपुलर कार स्विफ्ट को जब बाजार में campare किया जाता है तो लोगो को सबसे पहले Hundai की Grand i10 nios का नाम जुबां पर आता है हालाकि यह कीमत के मुताबिक एक अच्छी पसंद है पर लेकिन जब बात maruti swipt से campare करने की आती है तो वहा ये कार मात खा जाती है ।

Hundai Grand i10 में क्या खास है ?

इसकी कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये (ex-showroom) के साथ आप इसे खरीद सकते हैं।
मार्केट में इसके कहीं अलग अलग तरह के वेरिएंट मिलते हैं जैसे ट्रिम- एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव, स्पोर्टज़ और एस्टा में रखा गया है। यह एक पेट्रोल 4 सीटर कार है । इसके साथ आपको सीएनजी का ऑप्शन देखने को मिलता है। इस कार में आपको 5-speed एएमटी गियर बॉक्स देखने को मिलता है।

Hundai Grand i10 के आधुनिक फिचर्स

Hundai Grand i10 कार में आपको बहुत सारे फीचर मिलते हैं जैसे क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, यूएसबी टाइप-सी चार्जर, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, वायरलैस फोन चार्जर, ब्लू फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग और पुश-बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स हैं सेल्स के मामले में कोन है विजेता मार्केट पर नजर डाली जाए तो मारुति की स्विफ्ट देश में बिकने वाली सबसे पॉपुलर कारों में से दूसरे नंबर पर आती है वहीं पर हुंडई की ग्रैंड i10 न्यूज़ इस लिस्ट में 20वें नंबर पर आती है। हालांकि यह नंबर कोई बुरा नहीं है लेकिन स्विफ्ट से कंपेयर करे तो यह काफी पीछे छूट जाती है

आपके लिए कौन सी कार रहेगी फायदेमंद

कार की कीमतों पर नजर डाले तो मार्केट में आपको hundai की grand i10 nios शुरुआती कीमत 5.73 लाख से लेकर 8.51 लाख (ex-showroom ) देखने को मिलती है । वही पर आपको maruti swipt की मार्केट में कीमत 5.99 लाख से लेकर इसकी टॉप मॉडल की कीमत 9 लाख देखने को मिलती है । जो की grand i10 nios से ब्रॉड लुक आपको देती है ।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *