September 22, 2023

TATA Punch को टक्कर देंगी Hyundai Exter, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स और सेल्फी कैमरा, डैशिंग लुक के साथ

  WhatsApp Group Join Now

Hyundai Exter 2023 : TATA Punch को रफ्फू चक्कर कर देंगी Hyundai Exter, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स और सेल्फी कैमरा, डैशिंग लुक से मार्केट में रहेंगा जलजला। साउथ कोरियाई कार निर्माता ह्यूंदै की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही नई Hyundai Exter एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता रहे हैं कि यह एसयूवी डिजाइन में मामले में कैसी है और इसमें कैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है। आइये जानते Hyundai Exter के बारे में विस्तार से।

Hyundai Exter SUV में बेहतरीन लुक मिलेगा

Hyundai Exter में शानदार लुक देखने को मिल सकता है। Hyundai Exter में पीछे की ओर भी कंपनी ने एच शेप की टेल लाइट्स दी हैं। जिन्हें ब्लैक ट्रिम के साथ कनेक्ट किया गया है। टेलगेट की राइड साइड पर वैरिएंट की जानकारी और लेफ्ट साइड में कार के नाम की बैजिंग को दिया गया है। इसके साथ ही रियर बंपर पर दो पार्किंग सेंसर, दो रिफ्लेक्टर और नीचे की ओर सिल्वर रंग की स्किड प्लेट जैसी स्टैण्डर्ड खुबिया देखने को मिलेंगी।

maxresdefault 2023 05 31T105748.266

नई Hyundai Exter SUV के मोस्ट एडवांस फीचर्स डिटेल्स

फीचर्स की आगरा बात की जाये तो Hyundai Exter SUV में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को भी दिया जाएगा। Hyundai Exter एसयूई में वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरुफ, डैशकैम के साथ ड्यूल कैमरा भी होगा। जिसमें 5.84 सेमी की स्क्रीन भी मिलेगी। इसमें स्मार्टफोन एप बेस्ड कनेक्टिविटी होगी और मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड्स भी मिलेंगे। इनके अलावा Hyundai Exter सुव में एस सिग्नेचर वाली एलईडी डीआरएल, डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स तो मिलेंगे। साथ ही एसयूवी में 10 इंच से बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, Apple carplay, Android Auto, एंबिएंट लाइट, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, ABS, EBD, एयरबैग, एचएसए और टीपीएमएस जैसे मोस्ट एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

नई Hyundai Exter SUV के पॉवरफुल इंजन की जानकारी

इंजन की बात करे तो Hyundai Exter एसयूवी को तीन पावरट्रेन के विकल्प के साथ लाया जाएगा। Hyundai Exter में 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ ही यह इंजन इथेनॉल-20 कम्प्लाइंट होगा। इसके अलावा एसयूवी को सीएनजी के साथ भी लाया जाएगा। इसमें 1.2लीटर का बाई-फ्यूल कापा पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ पांच स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन सपोर्ट देखने को मिलेंगा। Hyundai Exter में तगड़ा इंजन देखने को मिल सकता है। Hyundai Exter के वेरिएंट के बारे में जानकारी।

maxresdefault 2023 05 31T105700.792

Hyundai Exter SUV Veriant & Color Option

वेरिएंट और कलर की बात करे तो Hyundai Exter एसयूवी में कुल पांच वैरिएंट ऑफर किए जाएंगे।Hyundai Exter में बेस वैरिएंट ईएक्स होगा। जिसके बाद एस, एसएक्स, एसएक्स ऑप्शनल और एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट होंगे। Hyundai Exter एसयूवी को छह मोनोटोन और तीन ड्यूल टोन एक्सटीरियर रंगों के विकल्प के साथ लाया जाएगा। जिसमें कॉस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी जैसे नए रंगों के option देखने को मिल सकते है।

Hyundai Exter SUV संभावित Price

maxresdefault 2023 05 31T105804.505

भारतीय बाजार में नई Hyundai Exter को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी एक्सटर एसयूवी को 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। Hyundai Exter एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी की ओर से Hyundai Exter की कीमत 6 से 10 लाख रुपये के बीच में इसे लॉन्च कर सकते है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *