Hyundai Creta: हुंडई ने पिछले साल भारतीय बाजार में बिल्कुल नई क्रेटा लॉन्च की थी। मध्यम आकार की एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है और यह सेगमेंट में भारी अंतर से आगे है। Hyundai ने पहले ही Creta के नए संस्करण पर काम करना शुरू कर दिया है और निर्माता ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाहन का परीक्षण शुरू कर दिया है। खैर, यहां एक प्रस्तुत छवि है जो इंगित करती है कि क्रेटा का आगामी नया संस्करण कैसा दिखेगा।
भारतीयों की सोच कारों के प्रति काफी तेजी से बदल रही है। अभी कुछ समय पहले ही लोगों को सेडान काफी पसंद आई थी। वहीं कुछ सालों से देखा गया है कि लोग एसयूवी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। यह बताता है कि भारतीय बाजार को समझना काफी ज्यादा मुश्किल है।
अब जब भारत में एसयूवी की मांग सबसे ज्यादा है तो कंपनियां एक से बढ़कर एक ऐसी हुई कि लॉन्च कर रही है और उनकी सेल भी काफी अच्छी होती है पिछले 3 महीना से एसयूवी सेगमेंट ने काफी ज्यादा गो किया है।
Hyundai Creta की डिमांड हाई बनी हुई है
हुंडई के अनुसार, एसयूवी के 60% खरीदारों ने डीजल वेरिएंट को चुना। जबकि 51% खरीदार SX ऑटोमैटिक को चुन रहे हैं जबकि 20% ग्राहकों ने SX(O) ट्रिम को चुना है। बिल्कुल नई क्रेटा के केबिन को भी पूरी तरह से अपडेट किया गया था। ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक के साथ नई विशाल 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ शुरुआत करें।
7.0-इंच सुपरविजन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है और कार को एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है। टॉप-एंड वेरिएंट में बोस का 8-स्पीकर सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और एक विशाल पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं भी होंगी। कार में परिवेश प्रकाश व्यवस्था, वायु शोधक और भी बहुत कुछ है।
हुंडई ने भी इसी सेगमेंट में अपनी सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी एक्स्ट्र को लांच किया था। बाजार में आते ही यह काफी ज्यादा पॉपुलर हुई और सिर्फ दो महीने के भीतर ही इसने अपने 60000 यूनिट्स बेच दिए। हालांकि अब इसकी सेल में गिरावट देखने को मिल रही है।
Hyundai Creta new car lanch
यह गिरावट इसलिए नहीं हो रही है कि यह एसयूवी अच्छी नहीं है। बल्कि हाल ही में इसकी कीमत को बढ़ा दिया गया है। अलग-अलग मॉडल पर देखें तो इसकी कीमत 5000 से लेकर ₹16000 तक बढ़ा दी गई है। वही बाजार में मौजूद टाटा पांच और मारुति सोंग्स की कीमत वैसी ही बनी हुई है। इसलिए लोग इन्हें खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
लेकिन हुंडई एक्स्ट्र एक बेहतरीन एसयूवी है। इसके फीचर्स अन्य किसी भी कार से काफी ज्यादा एडवांस्ड है। वही है सेफ्टी में भी काफी आगे निकल चुकी है इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए है और टॉप मॉडल में यह 10 लाख रुपए में बिकती है। इसमें 1.1 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 81 बीएचपी तक का पावर जेनरेट कर सकता है। यह सीएनजी मॉडल में भी आती है और इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
इसमें आपको 15 15 इंच अच्छे एलॉय व्हील्स मिलते हैं जो आपको बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस देते हैं। इसके बाद बात करें इसके अन्य फीचर्स की तो इसमें आपको ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और एकदम नए-नए उपहॉलस्टरी देखने को मिल रही है।
ओ तेरी ! Iphone की वाट लगाने आया Realme का सबसे धांसू 5G स्मार्टफोन, 28 मिनट के चार्ज पर चलेगा 2 दिन
Thar की चटनी बनाने आ गई Maruti की सबसे सस्ते बजट वाली कार, 35kmpl माइलेज के साथ किया सभी को फेल
₹12000 के बजट में आया Samsung का सबसे धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 128GB स्टोरेज में किया OnePlus को फेल