March 24, 2023

शादियों के सीजन में सोने के भाव मे भारी चढ़ाव, इन्वेस्टर्स का हुआ करोड़ों का फायदा, जानिए 1 किलो सोने की कीमत

Gold Price Today: धनतेरस के बाद शादियों के इस सीजन में सोने की कीमत में देखने को मिली तेजी। त्योहारों के सीजन में धनतेरस के दिन रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के बाद सोने की कीमत में यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। धनतेरस के बाद सोने की कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी। जो कि अब सोने की कीमत मे देखने को मिल रही है।

भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार (10 नवंबर) की सुबह सोने के दाम में बढ़त देखी गई तो वहीं, चांदी की कीमत में कमी दर्ज की गई। सर्राफा बाजार व मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज दोनों में ही सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई व चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। बढ़ती हुई सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर को छुने की ओर अग्रसर है।

सोने के भाव मे अचानक चढ़ाव

कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दोपहर करीब 12 बजे सोना 119 रुपये की तेजी के साथ 51, 625 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड करते देखा गया। करीब इसी समय चांदी 78 रुपये गिरकर 61, 607 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग्राम के स्‍तर पर देखी गई। इससे पहले सेशन में एमसीएक्‍स पर सोना 51, 506 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 61, 561 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले सेशन के मुकाबले दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों मे वृद्धि देखी गई है।

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के द्वारा जारी कीमत के मुताबिक 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 105 रुपये के उछाल के साथ 51619 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 23 कैरेट वाले सोने का रेट 51412 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 47283 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 38714 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम रहा। चांदी की बात की जाए तो 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी ग‍िरकर 61248 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई है।

इस तरह जानिए सभी क्वालिटी के सोने की कीमत

How To Check Gold Price: आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com द्वारा जारी किए नंबर 8955664433 पर आप मिस्ड कॉल दे कर 22 कैरेट, 20 कैरेट व 18 कैरेट सोने की कीमत जान सकते है। मिस्ड कॉल के कुछ सेकंड बाद आपको SMS द्वारा सोने की कीमत प्राप्त हो जाएगी। यह सुविधा शनिवार, रविवार एवं केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के दिन अनउपलब्ध होती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X