

ओ तेरी ! गरीबों का मसीहा बनकर लांच हुआ सबसे सस्ता Hop Electric LEO, ₹15 मे चलेगा 125KM की दूरी

Hop Electric LEO Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है जहां अब बहुत सारी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है। हाल ही में मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero ने अपना सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Hop Electric LEO भारत में लॉन्च करने का फैसला लिया है जो अपने आधुनिक फीचर्स और नए डिजाइन के चलते बाजारों में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी अलग है।
Hop Electric LEO मैं मिलेंगे बेहतरीन फीचर
Hop Electric LEO को बहुत ही युवा स्टाइल मिलता है। इसमें एक आक्रामक प्रावरणी आवास, एलईडी डीआरएल और हैंडलबार काउल पर बल्ब संकेतक के साथ एप्रन पर एक बल्ब हेडलाइट की सुविधा है। साइड पैनल भी काफी शार्प दिखते हैं। इन फीचर्स की मदद से वर्ष 2023 में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजारों में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी खास बन जाता है।
Hop Electric LEO मैं मिलेगा पावरफुल बैटरी और रेंज
Hop Electric LEO बेस मॉडल के लिए 250W की अधिकतम पावर और 55Nm का आउटपुट देती है, जबकि मानक और विस्तारित वेरिएंट क्रमशः 125Nm और 96Nm के साथ 2,500W का आउटपुट देते हैं। तीनों मॉडल में 2.4kWh की बैटरी क्षमता मिलती है। जैसा कि कहा गया है, बेस और स्टैंडर्ड के लिए रेंज 75 किमी है और विस्तारित मॉडल को 125 किमी की रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में कीमत लगभग ₹81000 के आसपास हो सकती हैं जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी कम बजट वाला स्कूटर बनाता है।
