November 29, 2023

बवंडर मचाने आ रही Honda की तूफानी बाइक, नए-नए फीचर्स के साथ कीमत ने मचाया गदर

Honda SP160 2023: प्लेटिना को अपने पैरों तले रोंदने आ रही Honda की तूफानी बाइक, नए-नए फीचर्स के साथ कीमत ने मचाया गदर, होंडा की मार्केट में कई बाइक्स मौजूद है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस त्योहारी सीजन में एक और नई 160cc मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा यूनिकॉर्न प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी SP125 के बड़े भाई को पेश करेगी और इसका नाम SP160 होगा। यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड के बाद बिल्कुल नई होंडा SP160 भारत में HMSI की तीसरी 160cc मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक को मार्केट में जल्द ही पेश किया जा सकता है। आइए जानते है इस बाइक में आपको क्या कुछ नया मिलने वाला है।

होंडा SP160 की तूफानी बाइक

Finally Sp160 honda new model😳🔥( Honda sp 160 Price list💥) Upcoming honda  bikes in india 2023 - YouTube

होंडा SP160 की इस बाइक में आपको बहुत सारे नए अपडेट देखने को मिल सकते है। इसमें एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा होने की उम्मीद की जा सकती है। ब्रेकिंग को फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा। होंडा SP160 की इस आगामी बाइक में आपको कई सारी जबरदस्त सुविधाएं देखने को मिलती है

बवंडर मचाने आ रही Honda की तूफानी बाइक, नए-नए फीचर्स के साथ कीमत ने मचाया गदर

होंडा SP160 का तगड़ा इंजन और जबरदस्त गियरबॉक्स

Finally Honda SP 160 Launched 💥 | Better than Unicorn? | Price | Honda  SP160 New Model - YouTube

होंडा SP160 की इस बाइक में आपको जबरदस्त इंजन देखने को मिलने वाला है। होंडा SP160 को पावर देने वाला वही 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो यूनिकॉर्न में भी अपना काम करता है। यह मोटर 7,500 RPM पर 12.7 bhp और 5,500 RPM पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। होंडा SP160 में आपको बेहद जबरदस्त गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

बवंडर मचाने आ रही Honda की तूफानी बाइक, नए-नए फीचर्स के साथ कीमत ने मचाया गदर

होंडा SP160 की कीमत

होंडा SP160 की यह बाइक बेहद जबरदस्त है। होंडा SP125 की कीमत वर्तमान में 86,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच है, जबकि यूनिकॉर्न की कीमत 1.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। कोई उम्मीद कर सकता है कि नई 2023 Honda SP160 की कीमत यूनिकॉर्न के समान होगी। इसका मुकाबला यामाहा FZ-S, बजाज पल्सर 150 आदि से होगा। होंडा SP160 की यह बाइक आपके लिए एक बेहद जबरदस्त बाइक साबित हो सकती है

like to read :-

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *