

Hero से पुरानी दुश्मनी निकालने लॉंच हुआ Honda का डेसिंग स्कूटर, कीमत तो भाई पूछो ही मत

Honda PCX 160 New Scooter: Honda कंपनी काफी पहले से ही भारतीय भाषाओं में अपने स्कूटर को लेकर अब अपडेट हो चुकी है जहां कंपनी ने पिछले कुछ समय में अपने पुराने स्कूटर को अपडेट करते हुए मार्केट में लॉन्च किया है। हाल में मिली रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी हाल फिलाल में अपना सबसे लेटेस्ट और आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर Honda PCX 160 लॉन्च करने वाली है जिसकी कीमत भी कंपनी द्वारा काफी कम रखी गई है। Honda PCX 160 Scooter अपने बेहतरीन फीचर और आकर्षक डिजाइन के लिए पूरे भारत में काफी चर्चित हो रहा है क्योंकि इसका डिजाइन कंपनी में काफी क्लासिक बनाया है।
Honda PCX 160 का इंजन
Honda PCX 160 पावरफुल इंजन के साथ होगा लॉन्च
Honda PCX 160 स्कूटर में पावरफुल इंजन लगाया है जो 160cc के पावरफुल इंजन के जरिए आसानी से काफी अधिक पावर जनरेट करने और बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगा। होंडा ने अपने इस स्कूटर को दो ट्रिम में लॉन्च किया है। इसमें एक सीबीएस तो दूसरा एबीएस में आता है।
Honda PCX 160 मैं मिलेंगे जबरदस्त फीचर
Honda PCX 160 स्कूटर के अंदर आपको काफी सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, टाइम, ट्रिम मीटर, जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह स्कूटर एक मैक्सी स्टाइल में देखने को मिलता है। वहीं इस स्कूटर के अंदर आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेगा।
Honda PCX 160 में मिलेगी बेस्ट सेफ्टी फीचर्स
इस स्कूटर में काफी सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर को कंपनी ने खास सेफ्टी के मामले में लॉन्च किया है। इस स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स और डुअल रियल सस्पेंशन देखने को मिलता है। वही इस स्कूटर के अंदर आपको फ्रंट सिंगल और रियल डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं।
Honda PCX 160 की संभावित कीमत
यदि इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो कंपनी भारतीय बाजारों में अपने इस आदमी की स्कूटर को लगभग ₹132000 की कीमत में लॉन्च कर सकती हैं जो इसे बाजारों में उपलब्ध अन्य विकल्पों की तुलना में काफी बेहतर विकल्पों बना रहा है। Honda PCX 160 की कीमत ही इसे बाजार में उपलब्ध अन्य स्कूटर की तुलना में काफी सही विकल्प बनाती है।
