

अब सस्ते में खरीदें Honda Activa स्कूटर, जानें कैसे मिलेगा यह बेहरीन मौका?

होंडा का Activa स्कूटर काफी पसंद किया जाता है। आज भी स्कूटर के मामले में लोग इसी के बारे में बात करते हैं। दरअसल इसके पीछे की वजह है इसका डिजाइन, लुक, माइलेज और दमदार बॉडी। यही नहीं यह स्कूटर किफायती कीमत के साथ उपलब्ध है।
अगर होंडा एक्टिवा को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 72,400 रुपये से लेकर 75,400 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। अब अगर आप नया स्कूटर नहीं खरीद सकते हैं तो आप सेकंड हैंड स्कूटर खरीद सकते हैं। चलिए आपको कुछ ऑफर्स के बारे में बताता हूं, जिनके जरिए आप कम कीमत अच्छी कंडीशन का सेकंड हैंड Honda Activa स्कूटर खरीद सकेंगे।
वैसे Honda Activa की बात करें तो यह अलग-अलग आगे ग्रुप के बीच पॉपुलर है। देखा जाए तो सदस्य, बच्चा, महिलाएं और बूढ़े सभी चला सकते हैं। ऐसे में हर कोई हौंडा स्कूटी खरीदना चाहता है। सबसे जरूरी बात यह है कि आप यह स्कूटर सिर्फ 20,000 रुपये में खरीद सकते हैं। Honda Activa पर दिए जाने वाले ये ऑफर अलग-अलग सेकेंड हैंड बाइक खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट पर दिए गए हैं। आइए जानते हैं।
Honda Activa पर मिल रहा ऑफर
यह Honda Activa स्कूटर सिर्फ 23,000 किलोमीटर चला है और 2012 मॉडल है। इसे BIke Dekho प्लेटफॉर्म पर 20 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। यही नहीं इस हौंडा एक्टिवा स्कूटर पर फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है। आप किस्तों पर पर इसे ला सकते हैं। यह आपके लिए बेहतर डील होगी।
Like to read :-
- Post Office की इस स्कीम में निवेश करने टूट पड़े लोग, ब्याज दर मे हुआ इजाफा, 2023 मे होगी बंपर कमाई
- Home Loan: बैंकों ने बांटे 9 लाख करोड़ के होम लोन, पिछले साल कुल कर्ज वितरण में 18 फीसदी तेजी
- BSNL सबसे सस्ता रिचार्ज 2023 हैं प्लान. केवल सीम चालू रखना हैं तो आज भी बेस्ट हैं कंपनी के 6 रिचार्ज
