

80KMPL के माइलेज वाली HF Deluxe Xtec होगी लॉंच, ₹55000 की कीमत मे धांसू फिचर्स

HF Deluxe Xtec New Bike: मार्केट में अब काफी कंपनियां अपनी नई बाइक को लेकर उतर चुकी है जिसके बाद से अब निश्चित तौर पर वर्ष 2023 में ग्राहकों की खरीददारी के लिए यह एक बेहतर अवसर हो चुका है। हाल ही में मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero ने मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ अपने सबसे बेहतरीन बाइक HF Deluxe को अपडेट करते हुए लांच किया था जिसके बाद हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही कंपनी इसे नए अवतार में HF Deluxe Xtec के रूप में लॉन्च कर सकती है जो निश्चित रूप से ग्राहकों को काफी लाभ पहुंचाएगा।
HF Deluxe Xtec मे मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
HF Deluxe Xtec मे हाई-स्पेक वैरिएंट पर एक आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम की पेशकश करके फीचर सूची को भी अपडेट किया है। इसे ‘i3S’ सिस्टम कहा जाता है, HF Deluxe Xtec चलने के दौरान पेट्रोल बचाने में मदद करता है। डिजाइन की बात करे तो इसमे BS6 मॉडल में नए ग्राफिक्स के साथ-साथ नई पेंट स्कीम – टेक्नो ब्लू और ग्रीन के साथ हेवी ग्रे भी मिलती है।
HF Deluxe Xtec का इंजन
Bs6 के साथ कंपनी ने अपनी इस बाइक को अपडेट किया था जिसके बाद से लगातार यह काफी चर्चा बटोर रही है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक यह बाइक 100cc इंजन में अब फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम और ‘XSens Technology’ मिलती है जो 10 सेंसर की मदद से वास्तविक समय के आधार पर वायु-ईंधन मिश्रण को समायोजित करता है। यह इंजन अब 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है।
HF Deluxe Xtec की कीमत और माइलेज
यदि आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली HF Deluxe Xtec बाइक की कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजारों में लगभग ₹55000 की कीमत के साथ उपलब्ध है जिसे कम बजट वाले ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। यह बाइक अपने पावरफुल इंजन की मदद से 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 80 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकती हैं।
