Hero Xtreme125R Bike 2023: मार्केट में नई टेक्नोलॉजी के साथ आजकल बहुत सारी बाइक लॉन्च हो रही है जहां हीरो कंपनी ने सबसे लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अपनी Hero Xtreme125R Bike को लांच कर दिया है जिसका माइलेज और आकर्षक डिजाइन भी काफी बेहतर माना जा रहा है। Hero Xtreme125R Bike के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको काफी आधुनिक फीचर से देखने के लिए मिल जाएगा जिसका डिजाइन भी कंपनी द्वारा काफी डैशिंग बनाया गया है जिसमें आपको फ्रंट की तरफ नया बंपर और पीछे की तरफ नया बैक डिजाइन देखने के लिए मिल जाता है जिसमें कंपनी ने काफी बड़े फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया है।
Hero Xtreme125R Bike की कीमत
यदि भारतीय बाजारों में Hero Xtreme125R Bike को लांच किया जाता है तो भारतीय बाजारों में इसकी कीमत लगभग 85000 से 95000 के बीच हो सकती है जिसके चलते इस बाइक का अब सीधा मुकाबला Splendor से होने वाला है। Hero Xtreme125R Bike यह कम बजट रेंज के भीतर भारतीय मार्केट में Hero Splendor को टक्कर देने वाले है।
Hero Xtreme125R Bike के फिचर्स काफी बेहतर
फीचर्स की बात की जाए तो नई टेक्नोलॉजी के साथ आपको Hero Xtreme125R Bike मे फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है, जबकि रियर ब्रेक एक ड्रम यूनिट है. हीरो एक्सट्रीम 125आर में आपको अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ ही तगड़े नए अपडेट देखने को मिलते है। Hero Xtreme125R Bike के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसमें बढ़िया हेड लैंप और अच्छा फीचर्स स्टिक देखने के लिए मिल जाता है जिसके फ्रंट पैनल में आपको एक डिस्प्ले भी देखने के लिए मिल जाती है जो गति माइलेज और अन्य जानकारी प्रदर्शित करती हैं।
Hero Xtreme125R Bike का इंजन और माइलेज
Hero Xtreme125R Bike मे इंजन की बात करें तो इसमे 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल सकता है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.72 bhp और 6,000 rpm पर 10.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी उपलब्ध है। यह बाइक बजाज पल्सर NS125 और TVS रेडर को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। Hero Xtreme125R Bike के माइलेज की बात करे तो यह संभावित तोर पर 65kmpl माइलेज देने मे सक्षम है।