September 24, 2023

₹56900 मे Avenger जैसे फिचर्स लेकर लॉंच हुई Hero Splendor iSmart, 76KMPL का देगी माइलेज

  WhatsApp Group Join Now

Hero Splendor iSmart Bike: मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero आधुनिक डिजाइन 1 मिनट के भीतर अब मार्केट में नई बाइक लॉन्च करते हुए अपने धर्म को अधिक जानकारी जहां कंपनी ने मार्केट में अपनी आधुनिक बाइक Hero Splendor iSmart को लॉन्च कर दिया है जो 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 76 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। Hero Splendor iSmart की विशेषताओं में इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बाइक काफी आकर्षक डिजाइन के साथ लांच हुई है जहां पहले में इस प्रकार की बाइकों को कंपनी ने लांच किया था लेकिन उम्र में कितना माइलेज नहीं मिलता था।

₹56900 की कीमत में लॉन्च हुई Hero Splendor iSmart

Hero Splendor iSmart बाइक को कंपनी ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में लांच किया था जिसकी शुरुआती कीमत कंपनी द्वारा ₹56900 रखी गई थी जिसके बाद से कंपनी अब इसे अपडेट करते हुए भारतीय बाजारों में लांच करना चाहती हैं क्योंकि यह बाइक को गांव की तरफ से कोई खास रिस्पांस नहीं मिला था।

Hero Splendor iSmart के फिचर्स

स्पीड, पेट्रोल तय की गई दूरी की जानकारी देने के लिए कंपनी ने इसमें छोटा डिस्प्ले लगाया है। इसमे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एक बेसिक डिजाइन भी मिलता है, हालांकि यह एक छोटी एलसीडी स्क्रीन को एकीकृत करता है जो ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर को प्रदर्शित करता है। कंपनी ने मोटरसाइकिल का BS-VI संस्करण भी पेश किया है जिसमें आउटगोइंग पर डबल-क्रैडल चेसिस के बजाय एक नया डायमंड चेसिस है।

Hero Splendor iSmart का इंजन और माइलेज

Splendor iSmart 110 को पॉवर देना एक नया 110cc इंजन है जो 9bhp और 9Nm का टार्क पैदा करता है, और इसे चार-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। अपने इसी पावरफुल इंजन की मदद से यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 76 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। साथ ही कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक यह 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में भी सक्षम है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *