December 4, 2023

मात्र ₹50000 मे आ गई Hero की सबसे सस्ती बाइक, 75kmpl माइलेज मे कर दिया Bullet को बेहाल

Hero Hf Deluxe New Cheapest Bike: आजकल कम बजट वाले ग्राहक आमतौर पर अपने लिए कम बजट में अच्छे फीचर्स वाली बाइक खरीदना पसंद करते हैं जहां लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक मशहूर दो पहिया बाइक निर्माता कंपनी Hero ने अपनी Hero Hf Deluxe को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो काफी कम बजट रेंज के भीतर इसे अन्य बाइक की तुलना में काफी बेहतर और आधुनिक विकल्प बनाता है जिसका माइलेज और आकर्षक डिजाइन निश्चित तौर पर ग्राहकों को आकर्षित करता है। वहीं यदि लेटेस्ट रिपोर्ट की बात की जाए तो Hero Hf Deluxe के कम बजट में प्राइम फीचर्स निश्चित तौर पर ग्राहकों को आकर्षित करेंगे।

गजब फिचर्स के साथ आई Hero Hf Deluxe

गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में हीरो कंपनी ने सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ Hero Hf Deluxe को लॉन्च कर दिया है जिसमें यदि फीचर्स की बात की जाए तो आपको नई टेक्नोलॉजी के साथ स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ईंधन गेज वाला एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें हैलोजन लाइटिंग, वैकल्पिक यूएसबी चार्जर और एक टो गार्ड भी मिलता है। वही Hero Hf Deluxe मे टूलबॉक्स के साथ पारंपरिक रूप से डिज़ाइन किया गया ईंधन टैंक है। लंबी सिंगल-पीस सीट अच्छी तरह से गद्देदार है और बाइक में पीछे बैठने वाले के लिए सिंगल-पीस ग्रैब रेल है।

Hero Hf Deluxe की प्राइज

कीमतों की बात की जाए तो हीरो कंपनी ने सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली अपनी सबसे सस्ती माने जाने वाली Hero Hf Deluxe को मात्र ₹50000 की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जो कम बजट रेंज के भीतर इसे अन्य बाइक की तुलना में काफी बेहतर और योग्य विकल्प बना देता है।

Hero Hf Deluxe के पॉवरफुल इंजन और माइलेज विकल्प

माइलेज विकल्प और इंजन की बात की जाए तो आपको Hero Hf Deluxe मे 97.2cc सिंगल-सिलेंडर OBD2-compliant इंजन द्वारा संचालित है जो 8000rpm पर 8.02PS और 6000rpm पर 8.05Nm का आउटपुट देता है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वही इसी पावरफुल इंजन की मदद से यह बाइक लगभग 75 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *