Hdfc bank से home loan कैसे लें – किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन यापन के लिए घर या आवास की जरूरत होती है और इसके लिए कुछ ना कुछ पूंजी की आवश्यकता होती है. भारत में अक्सर व्यक्तियों के पास अपना घर बनाने के लिए अवश्य पूंजी उपलब्ध नहीं होती है इसलिए बहुत सारी बैंक अथवा संस्थान घर बनाने के लिए Home loan देते हैं इसी श्रेणी में आज हम आपको बताएंगे कि Hdfc se home loan kaise le? और Hdfc bank se home loan लेने के लाभ.
पोस्ट के मुख्य विचार ( key highlight of post)
पोस्ट का नाम | HDFC BANK से होम लोन कैसे लें |
पोर्टल | HDFC BANK |
वेबसाइट | https://www.hdfc.com/ |
लाभदायक | जिनको लोन की जरूरत है |
बैंक का नाम | HDFC BANK |
यदि आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपको निश्चित रूप से HDFC bank Home loan देगी हम आज आपको इस आर्टिकल में यह भी बताएंगे कि Hoam bank Home loan मैं कितने रुपये का लोन ले सकते हैं. साथ ही हम जानेंगे कि Hdfc home loan intrest rate कितनी है
HDFC home loan क्या है?
HDFC भारत में उपस्थित एक ऐसी बैंक है जिसमें आप काफी कम ब्याज दर के साथ किसी भी प्रकार का लोन ले सकते हैं. इसमें सबसे ज्यादा मायने यह रखता है कि HDFC bank भारत में एक नई पहचान बना रहा है और यह काफी भरोसेमंद बैंक के तौर पर मानी जाती है.HDFC bank भारत में लगभग 1994 से चली आ रही हैं जिसमें आज तक सभी कस्टमर को नियमित सुविधा और गारंटी प्रदान करती है. ग्राहको का फायदा देखते हुए HDFC bank ने लोन देने का प्रावधान शुरू किया जिसमें व्यक्तियों को उनका घर बनाने, स्वयं पर लोन, गोल्ड लोन देने का फैसला किया. HDFC bank home loan के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से आवेदन कर सकते हैं.
HDFC home loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आजकल किसी भी बैंक या संस्थान से लोन लेने के लिए खुद को वेरीफाई यानी KYC कराना आवश्यक है इसी के तौर पर हमें लोन प्राप्त होता है. इसी तरह HDFC bank से लोन लेने में भी आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती हैं.
- आधार कार्ड Adhar card
- पैन कार्ड pancard
- आय प्रमाण पत्र
- खुद के योगदान का प्रमाण
- बैंक स्टेटमेंट bank statement
- पासपोर्ट साइज फोटो
संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
- नया घर बनाने के लिए
- डेवलपर या ठेकेदार को दी गई रकम की रसीद
- आवंटन पत्र
घर में पुनर्निर्माण या मरम्मत के लिए
- विक्रेताओं या ठेकेदारों को दिए गए पिछले पेमेंट की रसीद
- संपत्ति के दस्तावेज
HDFC home loan लेने के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?
- लोन लेने वाला आवेदक भारतीय होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
- केवल salaried/self imployed व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं
- महिला और पुरुष दोनों ही इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
- आपके पास अपना एक गवाह nominee होना चाहिए
- आपके पास खुद का आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
- लोन लेने वाले व्यक्ति के ऊपर क्राइम केस नहीं होना चाहिए
HDFC bank से Home loan लेने पर ब्याज दर
किसी भी बैंक का या संस्थान से लोन लेने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि उसमें लगने वाली ब्याज दर कितनी है यदि आप पहले यह नहीं जानते हैं कि आप से कंपनी या बैंक कितना ब्याज वसूल करेगी तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. वैसे तो HDFC bank की ब्याज दर अन्य बैंकों से कम है लेकिन यह आपके लिए जानना जरूरी है.
सामान्यत HDFC bank से लोन लेने के लिए ब्याज दर 6.50% से शुरू होती है और ब्याज दर अन्य रूप से आपके लोन अमाउंट पर बदलती रहती है. महिलाओं के लिए इस ब्याज दर में 0.5% की छूट रहती है.
HDFC home loan चुकाने की अवधि
वैसे तो HDFC bank आपको लोन चुकाने के लिए काफी समय देता है लेकिन यह आपसे पहले ही पूछ लिया जाता है कि आप कितने समय के लिए ऋण लेते हैं. HDFC bank आपको home loan चुकाने के लिए 31 वर्ष तक का समय देता है जिसमें आप अपना लोन चुका सकते हैं.
HDFC bank को लोन चुकाने के विकल्प और सुविधाएं
आपको 30 साल तक की अवधि दी जाती हैं – यदि आप लोन चुकाने में थोड़ी ढील करना चाहते हैं तो आपको HDFC bank एक सुविधा प्रदान करती है जिसमें आप अपना लोन 30 साल की अवधि अथवा छोटी-छोटी किस्तों में जमा कर सकते हैं.
आपकी इच्छा अनुसार ईएमआई(EMI) उपलब्ध – HDFC bank को लोन चुकाने के लिए आप अपनी EMI खुद चुन सकते हैं इसमें आपको आपकी मर्जी के अनुसार महीने भर या साल भर की किस्त चुकाने की मंजूरी दी जाएगी . आप अपनी EMI की गणना HDFC bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
आय बड़ी तो हम EMI भी ज्यादा कर सकते हैं
यह विकल्प आपको HDFC bank द्वारा लोन चुकाते समय दिया जाता है जिसमें यदि आपकी आय बढ़ती है तो आप अपनी EMI भी अनुपात में बढ़ा सकते हैं.
HDFC bank से कितने तक का home loan मिल सकता है?
इस बात पर कोई शक नहीं है कि HDFC bank आपको लोन देने में पूरी सुविधा प्रदान करेगा लेकिन यह बात जानना अत्यावश्यक है कि हमें कितने तक का लोन मिल सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HDFC bank से आप 30 लाख तक का home loan ले सकते हैं. आपको लोन राशि आपकी आय के आधार पर मिलेगी.HDFC bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपने लोन की पात्रता निशुल्क जांच कर सकते हैं वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें. इस लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां आपको Home loan eligiblity का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको अपनी आए सिलेक्ट करनी होगी नीचे आपको अपना लोन अमाउंट दिख जाएगा.
HDFC bank से home loan कैसे ले
HDFC bank आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होम लोन प्रदान करती हैं. यदि आप लोन के लिए पात्र हैं तो आप ऑनलाइन घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं और यदि आपके घर या ऑफिस के पास HDFC bank है तो आप वहां जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
HDFC bank से होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (HDFC bank home loan online apply)
हमने आपको ऊपर पात्रता बता दी है कि किन किन व्यक्तियों को HDFC bank से होम लोन मिल सकता है यदि आप उन लोगों में से हैं तो अब आप जान लीजिए कि HDFC bank से होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे.
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC bank की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hdfc.com/ पर जाना होगा.

- अब आपको कई सारे ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे वहां आपको loan products वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप को online apply option पर click करना होगा

- अब apply now option पर click कीजिए
- अब आपके सामने loan application form खुल जाएगा

- एप्लीकेशन फॉर्म में आपको आपकी बेसिक जानकारी और पैन कार्ड , आधार कार्ड नंबर देना होगा
- आप से आय प्रमाण पत्र और घर का पता मांगा जाएगा

- और भी अन्य चीजें आप से पूछी जाएगी इन सब डिटेल्स को भरते हुए अब आपको अप्लाई फॉर लोन पर क्लिक करना होगा
- अब HDFC bank के अधिकारी आपकी एप्लीकेशन को जाएंगे यदि आप loan के लिए eligible है तो आप से जल्द ही HDFC bank के अधिकारी संपर्क करेंगे.
HDFC bank से home loan लेने के लिए offline आवेदन कैसे करें ( offline apply for HDFC bank home loan)
यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक या कार्यालय में जाकर लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको HDFC bank या नजदीकी शाखा में जाना होगा
- याद रहे कि आप हमारे द्वारा बताए गए सभी डॉक्यूमेंट लेकर वहां पहुंचे
- अब आप को HDFC bank या शाखा के किसी अधिकारी से मिलना होगा और उसे यह बताना होगा कि आप होम लोन लेना चाहते हैं
- अधिकारी आपको होम लोन से संबंधित जानकारी देंगे और आप से सहमति पूछेंगे
- यदि आप सहमत हैं तो अब आप उन्हें अपने दस्तावेज चेक करने के लिए दीजिए
- आपके दस्तावेज चेक करने के बाद आपको मिलने वाला लोन अमाउंट बता दिया जाएगा
- यदि आप सभी शर्तों का पालन करते हैं तो लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाएगा
- 15 या 20 दिन के अंदर आपका लोन अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
HDFC bank home loan application status कैसे चेक करें
- लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको HDFC bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- वहां आपको एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए
- आप इस लिंक से वहां पहुंच सकते हैं
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी.
- सही जानकारी भरने के बाद आपको अपना लोन एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई देगा
HDFC bank से home loan लेने के लाभ
- कोई भी salaried व्यक्ति HDFC bank से होम लोन ले सकता है
- यदि आप किसान एवं मजदूर भी हैं तो आप भी होम लोन ले सकते हैं
- हमने आपको बताया है कि HDFC bank से होम लोन लेने में ब्याज दर 6.75 प्रतिशत से शुरू होती है.
- आप बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- आपको 30 लाख आसानी से मिल सकता है
- HDFC भारत में उपस्थित एक भरोसेमंद बैंक है जिस पर आप आसानी से विश्वास कर सकते हैं
- HDFC bank से लोन लेने में कस्टमर केयर की सुविधा भी काफी अच्छी है
HDFC BANK HELPLINE NUMBER– 1800-202-6161
HDFC BANK OFFICIAL SITE– https://www.hdfc.com/
HDFC bank loan से जुड़े सवाल ??
HDFC bank से लोन लेने में ब्याज दर कितनी लगती हैं?
HDFC bank से लोन लेने के लिए ब्याज दर 6.58% से शुरू होती है यह आपके लोन अमाउंट पर भी निर्भर करती है
क्या मे अपना loan amount किस्तों(EMI) में चुका सकता हूं?
जी हां आप अपना लोन अमाउंट किस्तों में चुका सकते हैं यह भी आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने महीने या साल की किस्त चुनते है.
क्या मैं लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?
जी हां जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि आप HDFC bank से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं
क्या किसान इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है?
जी हां कोई भी किसान इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है
5.HDFC bank का loan amount कितनी अवधि मैं चुका सकते हैं?
आप लोन राशि 30 साल के अंदर कभी भी चुका सकते हैं.
conclusion निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट में आपको बताया कि HDFC BANK से आप आसानी से होम लोन कैसे ले सकते हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.यदि आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर किसी भी तरह का विचार या प्रश्न आता है तो आप निश्चित रूप से हमें कांटेक्ट कर सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब आप तक निश्चित समय पर पहुंचा देंगे. यदि आपको HDFC BANK के कस्टमर केयर से बात करनी है तो हमने इसके लिए आपको कस्टमर केयर का नंबर प्रोवाइड कर दिया है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे आर्टिकल से आपको एचडीएफसी बैंक से लोन लेने में मदद मिलेगी. आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनकी भी मदद हो सके.