Harley Davidson X440: Harley Davidson को मार्केट में अपनी प्रीमियम बाइक्स के लिए जाना जाता है। लेकिन अब कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के साथ मिलकर भारतीय वाहन बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक को पेश किया है।
इसका नाम Harley Davidson X440 रखा गया है। इसमें आपको कई स्टाइलिंग डिटेल्स XR1200 जैसे ही मिलेंगे। कंपनी की इस बाइक में आपको टियरड्रॉप-शेप वाला फ्यूल टैंक और सर्कुलर हेडलैंप मिलता है। जिससे कि इस रेट्रो लुक और भी आकर्षक हो जाता है।
इस बाइक को तीन वेरिएंट्स क्रमशः Harley Davidson X440 Denim, Harley Davidson X440 Vivid और Harley Davidson X440 S वेरिएंट के साथ बाजार में कंपनी ने पेश किया है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको इस बाइक के इंजन फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देंगे।
Harley Davidson X440 का इंजन और पावरट्रेन
Harley Davidson X440 बाइक में एयर एंड ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 27 बीएचपी की अधिकतम पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
इसके सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में कंपनी अपसाउड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एबजॉर्बर उपलब्ध कराती है। वहीं बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक ऑफर करती है।
Harley Davidson X440 के डायमेंशन और कीमत की जानकारी
इस बाइक के डायमेंशन को लेकर कंपनी का कहना है कि Harley Davidson X440 में आपको लंबाई 2168 मिमी, ऊंचाई- 805 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस- 170 मिमी मिलती है। वहीं कंपनी ने इसमें 1,418 मिमी का व्हीलबेस ऑफर किया है। इस बाइक में आपको 100/90×18 का फ्रंट टायर और 140/70×17 का रियर टायर मिलता है। वहीं कंपनी इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक ऑफर करती है।
इस बाइक 181 किलोग्राम की है और वेरिएंट के हिसाब से इस बाइक की कीमत अलग-अलग है। Harley Davidson X440 Denim 2.40 लाख रुपये में आपको मिल जाएगी। तो वहीं Harley Davidson X440 Vivid को आप 2.60 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। Harley Davidson X440 S के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2.80 लाख रुपये तय की गई है।
₹5,190 की आसान किस्तो में Yamaha की इस स्पोर्टी बाइक को अपना बनाएं, 65kmpl माइलेज में सबकी बाप
Iphone का बाप बनाकर आ गया Oneplus का बाप 5G स्मार्टफोन, 100W चार्जर से होगा 20 मिनट में चार्ज