

GT vs CSK: कौन सी टीम किस पर पडग़ी भारी ?

इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीज़न धीरे-धीरे अपने समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है। टॉप 4 टीमों का पिक्चर क्लियर हो चुका है, जिसके बाद ये टीमें फाइनल में प्रवेश करने की सारी कोशिशों में जुट चुकी हैं। इसी कड़ी में आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें आपस में टकराती हुई नज़र आएंगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
दोनों ही टीमें दमदार खिलाड़ियों से लैस हैं और ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। अंक तालिका में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स शीर्ष पर है तो वहीं दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर काबिज़ है। इसी वजह से आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 1 इन दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में जो भी टीम जीत प्राप्त करेगी वह सीधे फाइनल के लिए प्रवेश कर जाएगी।
वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश करने के लिए एक और मौक़ा मिलेगा। लेकिन ज़ाहिर तौर पर दोनों ही टीमों का यही प्रयास होगा कि इस मुकाबले को जीतकर फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर लें। इस आईपीएल सीज़न जब चेन्नई और गुजरात की टीमों में भिड़ंत हुई थी तब चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में माही ब्रिगेड इस मुकाबले को जीतकर पहले की शिकस्त का बदला लेना चाहेगी। वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। यह टीम 4 बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्ज़ा भी कर चुकी है, लेकिन गुजरात टाइटन्स के आगे जब भी यह टीम आई है उसे निराशा ही झेलनी पड़ी है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 3 बार टक्कर हुई है जिसमें तीनों बार गुजरात को जीत हासिल हुई है।
