June 1, 2023

Financial News: नये साल मे आयेगा 1000 का नोट, जानिये क्या बंद होगा 2000 का नोट

जानिए वायरल हो रहा नोटबंदी का दावा सही है या गलत

Financial News: Online अप्लिकेशन online प्लेटफॉर्म हमेशा से ही अपने कंटेंट के लिए जाने जाते हैं और कई वीडियो viral होते हैं जिनमें कुछ रियल रहते हैं तो कुछ फेक इन सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय से एक वीडियो viral हो रहा है और न्यूज़ भी आ रही है की आने वाले साल की 1 तारीख से नोटबंदी हो सकती है यह नोटबंदी केवल 2000 के नोट को लेकर होगी।सरकार द्वारा एक नया नोट भारत में पेश किया जाएगा क्योंकि भारत सरकार अपने आक्रामक निर्णय को लेकर कुछ समय से न्यूज़ में काफी चर्चा में है और इसीलिए कई बार भारत सरकार की खुफिया बातें में से कुछ बातें सोशल मीडिया पर लीक हो जाती है और सोशल मीडिया उस न्यूज़ को टेक ओवर कर लेती है और इन online प्लेटफॉर्म के जरिए जनता तक वह बात सरकार के बताने से पहले उसका कुछ हिस्सा जनता को पता चल जाता है

Notebandi latest financial news

भारत सरकार का नोटबंदी पर पक्ष

भारत सरकार का कहना है की आने वाले कुछ समय में जब वित्तीय वर्ष खत्म होगा तब टैक्स, ट्रांसपोर्ट, पर्चेस एंड सैलिंग जैसे कई नियमों में बदलाव किया जाएगा इसी को लेकर एक वीडियो viral हुआ है की 2000 के नोट की जगह 1000 के नोट भारत सरकार शुरू करेगी जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो कुछ चौंकने वाले सच सामने आए।

वीडियो सच या झूठ

जब इस बात की जाँच की गई तो कई न्यूज़ चैनल सामने आये जिन्होंने सच और झूठ का पता लगाया और इन न्यूज़ चैनलों के माध्यम से यह पता चला की भारत सरकार ने अभी तक ऐसी कोई भी न्यूज़ जिसमें नोटबंदी या नोट बदलाव की बात कही गई हो इसकी official announcement नहीं की है और यह वीडियो जो online प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से viral हो रहा है यह फ़र्जी पाया गया ।साथ ही बैंकों में भी ऐसी कोई प्रोसेस नहीं की जा रही है जिससे यह लगे की नोटबंदी होने वाली है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *