

GK Quiz IAS: किस देश के लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं? IAS इंटरव्यू में पूछा गया यह सवाल

IAS की परीक्षा को भारत में सबसे ज्यादा कठिन परीक्षा माना जाता है जिसमें परीक्षा से भी खतरनाक इंटरव्यू होता है। जहां आजकल परीक्षार्थी और लोग आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए अपने आपको कंपटीशन की परीक्षा के लिए तैयार करते हैं पूर्णविराम जहां आज हम आपके लिए इंटरेस्टिंग GK Quiz IAS लेकर आए हैं जिसका जवाब देते हुए आप निश्चित रूप से वर्ष 2023 में अपनी बौद्धिक क्षमताओं को बेहतर बना सकते हैं।
GK Quiz IAS के यह पांच प्रश्न
हमारे द्वारा सबसे कठिन प्रश्नों की श्रंखला में अलग-अलग जगह से पांच प्रश्न छोटे गए हैं जिसमें भूगोल इतिहास और सामाजिक से संबंधित सभी प्रश्नों को लिया गया है। ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2023 में जनरल नॉलेज की तैयारी कर रहे हैं तो यह 5 प्रश्न आपके लिए बेहतर हो सकते हैं जिसमें सबसे ज्यादा बेहतर प्रश्न किस देश के लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं? माना जा रहा है जिसका जवाब भी आप दे सकते हैं। यह सवाल केवल बौद्धिक क्षमताओं के लिए पूछे गए हैं जहां आप इन सवालों का जवाब देकर अपनी बौद्धिक क्षमताओं को निश्चित रूप से बढ़ा सकते हैं।
वर्ष 2023 में करंट अफेयर हो गए काफी कठिन
वर्ष 2023 में आजकल काफी नए लांच हो रहे हैं जिसको देखते हुए निश्चित रूप से करंट अफेयर काफी कठिन हो चुका है। लेकिन हम GK Quiz की एक श्रंखला लेकर आपके सामने रोजाना उपस्थित होते हैं जहां आज की इस खबर में हम आपसे जनरल नॉलेज क्विज के कुछ बेहतरीन प्रश्न लेकर आए हैं।
भारत में सबसे अधिक वर्षा कहां होती है?
(A) शिमला में
(B) मेघालय में
(C) हरिद्वार में
(D) केरल में
सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा कौन सा है?
(A) केले का
(B) नीम का
(C) बांस का
(D) सपेटा ka
किस देश के लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं?
(A) चीन देश के लोग
(B) भारत देश के लोग
(C) जापान देश के लोग
(D) श्रीलंका देश के लोग
सबसे कम क्षेत्रफल वाला राज्य कौन सा है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गोवा
(D) मध्य प्रदेश
खुशबूओ का शहर किसे कहा जाता है?
(A) कन्नौज को
(B) अहमदाबाद को
(C) जयपुर को
(D) मेरठ हो
