

GK Quiz 2023: किस देश के लोग भारत नहीं घूम सकते? इन सवालों का जवाब देने वाला होगा विद्वान

GK Quiz 2023: आजकल बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज के सवालों को सही तरीके से उत्तर के रूप में देना काफी महत्वपूर्ण है जहां यदि आप भी अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है क्योंकि इसमें हम आपसे GK Quiz पूछेंगे जिसका सही उत्तर यदि आप देते हैं तो आप निश्चित रूप से बौद्धिक तर्क क्षमताओं मैं काफी उन्नत विकास कर रहे हैं। आजकल इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल और जवाब वायरल होते रहते हैं जहां अब स्कूली शिक्षा में भी जनरल नॉलेज को ताकि महत्वपूर्ण कर दिया गया है।
GK Quiz करेगी आपके दिमाग का टेस्ट
इस खबर में पूछी गई जनरल न्यूज़ के प्रश्न उत्तर से आपका दिमाग टेस्ट होगा क्योंकि इसमें हमने अलग-अलग जगह से कंपटीशन के अनुसार काफी बेहतरीन प्रश्न उठाए हैं जिनका उत्तर आपको देना है। इन प्रश्नों में आमतौर पर आपकी बौद्धिक क्षमताओं का विकास होगा जहां यदि आप इनका जवाब देने में सक्षम होते हैं तो निश्चित तौर पर आप बौद्धिक क्षमताओं से भरे हुए व्यक्ति हैं। इस खबर में हम आपसे बौद्धिक क्षमताओं का विकास करने के लिए 5 सवाल पूछे हैं जिसमें आपको चार ऑप्शन दिए जाएंगे यदि आप किसी भी सवाल का सही जवाब सुनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चार ऑप्शन में से आसानी से चुन सकते है।
कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है
A.आलू की
B.पपीते की
C.लौकी की
D.केले की
किस देश के लोग भारत नहीं घूम सकते?
A.इजराइल
B.पाकिस्तान
C.उत्तर कोरिया
D.सऊदी अरब
किस देश में सबसे कठोर कानून बनाया गया है?
A.भारत
B.अमेरिका
C.इजराइल
D.सऊदी अरब
सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है?
A.कोयल का
B.तोते का
C.मुर्गी का
D.शुतुरमुर्ग का
दांतो तले उंगली दबाना मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
A.पीछे पड़ना
B.शौक करना
C.चकित करना
D.बहाना करना
