मात्र 9000 रुपये मे बनाए आकर्षक लैपटॉप अपना
Flipkart Hidden Offer: आज के दिनों मे फ्लिपकार्ट पर अलग अलग नाम से सेल चलती रहती है। जिनमे फ्लिपकार्ट अपने ग्राहको को एक से बढ़कर एक ऑफर और डिस्काउंट देता है। हाल फ़िलहाल के दिनों में फ्लिपकार्ट पर Grand Gadget Days सेल चल रही है। इस सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भारी छुट मिलेगी।
अगर आप अपने छोटे बड़े काम करने के लिए बहुत ही कम बजट में एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह मौका हाथ से ना जाने दीजिए। आज हम बात कर रहे हैं 40 हजार की कीमत पर लॉन्च हुए Infinix INBook X1 Neo लैपटॉप की। हालांकि की आप इस लैपटॉप को वर्तमान में कम से कम 9, 299 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
विशेष प्रकार के hidden Offer के चलते डिस्काउंट
Infinix INBook X1 Neo की शुरूआती कीमत 40 हजार रुपये थी, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस लैपटॉप पर 37 पर्सेन्ट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद यह लैपटॉप 24,999 रुपये मे खरीदा जा सकता है। अगर आप इस लैपटॉप को फेडरल बैंक या पंजाब नैशनल बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पहले भुगतान कर खरीदते हैं, तो आपको 10 पर्सेन्ट यानि कि 2400 रुपये और पहले भुगतान के लिए 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है।
आप सोच रहे होंगे कि बात तो 9299 रुपये की हुई थी लेकिन सारे डिस्काउंट के बाद भी इसकी कीमत 21,599 रुपये है। आप अपने किसी भी पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज के तौर पर दे सकते हैं। उसकी स्थिति के अनुसार आपको एक्सचेंज वैल्यू मिल जाएगी। लेटेस्ट मॉडल और अच्छे लैपटॉप होने पर अधिकतम 12,300 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है। उसके बाद इस लैपटॉप की कीमत 9,299 रुपये हो जाएगी।
बता दें कि इस लैपटॉप मे 14 इंच की फुल HD, IPS डिस्प्ले के साथ इंटेल का celeron quad-core प्रोसेसर मिलता है। इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खूबी इसकी डिजाइन और 1.24 किलोग्राम वज़न है। Windows 11, 8GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज मिलता है। MS ऑफिस नहीं मिलता है, संबंधित कार्यो के लिए आप अन्य सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं।
क्या आपको यह लैपटॉप लेना चाहिए?
अगर आपका बजट कम( 20 से 25 हजार) है। गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे हेवी काम नहीं करने है। आपको इन्टरनेट वेब ब्राउजिंग, वीडियो देखना, ईमेल जैसे काम के लिए लैपटॉप की जरूरत है, तो आप बेशक यह लैपटॉप खरीद सकते हैं।