June 9, 2023

Ferrari की नई कार हुई लॉन्च, 3 सेकंड में कराएगी हवा की सैर, जानें कीमत

  WhatsApp Group Join Now

Ferrari 296 GTS: विश्व भर में जब भी स्पोर्ट्स कार की बात आती है तो वहां पर सबसे पहले फेरारी का नाम लिया जाता है। अब कंपनी ने अपनी नई स्पोर्ट्स कार फेरारी 296 जीटीएस (Ferrari 296 GTS) को लॉन्च किया है। यह कन्वर्टिबल और नॉन कन्वर्टिबल दोनों ही मॉडल्स में उपलब्ध होगी। इस कार की कीमत 6.24 करोड़ रूपए एक शोरूम से शुरू होने वाली है। जबरदस्त लुक और पावरफुप इंजन के साथ आने वाली यह कार स्पीड प्रेमियों को काफी पसंद आने वाली है। इस कार को एरो सिटी स्थित एक होटल में पेश किया गया है।

इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए सत्यम त्यागी कहते है कि हमें इस नई कार को पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है। आपको बता दें कि सत्यम त्यागी फेरारी के मार्केटिंग हेड है। आगे वह बताते हैं कि यह कन्वर्टिबल और नॉन कन्वर्टिबल दोनों ही मॉडल्स में मौजूद है। 3 लीटर की क्षमता वाला V6 टर्बोचार्ज इंजन इसे 8000 पीएम पर 610 किलोवाट आवर का पावर और 6250 आरपीएम पर 740 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करवाता है।

इसमें 8 स्पीड F1 ड्यूल क्लच गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है। यह एक हाइब्रिड कार है इसीलिए इसमें 7.5 किलो आटा वाला बैटरी भी लगाया गया है। इस Ferrari कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1958 मिली मीटर और ऊंचाई 1191 मिली मीटर का है। वही इसमें आपको 2600 मिली मीटर का व्हीलबेस और 1540 किलोग्राम का वजन मिलता है।

इस नई स्पोर्ट्स कार में 2993 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन इसे 3 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ पाने में सक्षम है। वही यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 7.6 सेकेंड में ही पकड़ लेती है। आपको बता दें कि इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *