

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस Bank Share में आई उछाल, थोड़े दिनों मे निवेशकों का हुआ लाखों का प्रॉफिट

Federal Bank के शेयर में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिली हैं हालाकि जो मार्केट एक्सपर्ट है उन्हों का कहना हैं कि ये शेयर निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकता है लगभग 44 मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का ओसत प्राइज 167 रु हैं जानकारी के अनुसार अभी भी शेयर में 37 रु तेजी देखने को मिल सकती हैं बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 2.31 पर्सेट हिस्सेदारी है। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Federal Bank के 4,82,13,440 शेयर हैं। आइए इसकी कीमत और अन्य बारे जाने।
शेयर में क्यों आ सकती है तेजी
ब्रोकरेज हाउस LKP सिक्योरिटीज ने Federal Bank मं निवेश की सलाह दी है और 160 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार है और आगे भी स्टेबल बने रहने का अनुमान है. वहीं बैंक ने मार्च तिमाही में प्रॉफिटैबिलिटी में भी सुधार दिखाया है. बैलेंसशीट बेहतर हो रही है. बैंक का RoA और RoE FY24E तक 1.2% और 15% रहने का अनुमान है. शेयर में 25 फीसदी अपसाइड का पोटेंशियल यहां से दिख रहा है.
Federal Bank Share कीमत होगी? कम्पनी के शेयर को
BSE index पर शुक्रवार को शेयर की कीमत 122.5रु थी इसके एक दिन के मुकाबले 1.30% की गिरावट देखने को मिली हैं 23 जून 2022 की कीमत 85.60रु थी यह शेयर का निचला स्तर हैं लेकिन 2023 में शेयर की कीमत 143.2 रु थी यह शेयर का उच्चतम स्तर था।
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फेडरल बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में हर्ष दुगर की नियुक्ति को मंजूरी दे है। दुगर 23 जून, 2023 से 23 जून, 2026 तक तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। अप्रैल 2021 से फेडरल बैंक में ग्रुप प्रेसिडेंट और होलसेल बैंकिंग प्रमुख थे। दुगर अक्टूबर 2016 में बैंक से जुड़े थे।
मार्च के तीसरे हफ्ते में आया प्रॉफिट
मार्च, 2023 के आखिरी सप्ताह में हुआ फेडरल बैंक का प्रॉफिट जो 67 प्रतिशत बढ़कर 902.61 करोड़ रुपये रहा। और पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 540.54 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का पूरे वित्त वर्ष 2022- 23 में प्रॉफिट 59.31 प्रतिशत बढ़कर 3,010.59 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बताया कि एनपीए यानी फंसा कर्ज मार्च, 2022 की तुलना गया। में मार्च, 2023 में कम होकर 2.36 प्रतिशत पर पहुंच चुका है।
