October 1, 2023

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुने ये सबसे बेहतर Stocks, कुछ ही दिनो मे कर देंगे मालामाल

  WhatsApp Group Join Now

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुने ये सबसे बेहतर Stocks, कुछ ही दिनो मे कर देंगे मालामाल(Expert Best Stocks to BUY)

Expert Best Stocks to BUY: यदि आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और एक बेहतर स्टॉक की तलाश कर रहे हैं जो आने वाले समय में ग्राहकों को बेहतर प्रॉफिट प्रदान करेगा तो यह समय आपके लिए सर्वश्रेष्ठ होगा क्योंकि हाल ही में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आने वाले समय में दो सबसे बेहतरीन Stock के बारे में बताया है जो इस टाइम पीरियड के दौरान शार्ट टर्म में निवेशकों को बंपर प्रॉफिट देकर मालामाल कर सकते हैं। एक्सपर्ट की पहली पसंद Ponni Sugars और दूसरी पसंद Ramco Industries है। दोनों Stocks ने टेक्निकल आधार पर ब्रेकआउट दिया है।

Ponni Sugars Target Price 2023

Ponni Sugars Stock पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में अपने निवेशकों को बंपर प्रॉफिट दे रहा है जहां यदि पिछले 6 महीने की बात की जाए तो इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 20.86% का भारी रिटर्न दिया है जिस अंतराल में इस कंपनी के शेयर की कीमत लगभग ₹69 तक बढ़ चुकी है। ऐसे में शेयर मार्केट के इन एक्सपर्ट का मानना है कि यह शहर अब धीरे-धीरे ₹419 तक पहुंच सकता है हालांकि हाल-फिलहाल में इस शेयर की कीमत ₹401 पर रुकी हुई है।

Ramco Industries Target Price

शेयर मार्केट में काफी चर्चा हासिल करने वाले Ramco Industries Share पर भी निवेश को और एक्सपर्ट की नजर बनी हुई है जहां हाल ही में एक्सपर्ट ने बताया है कि इस कंपनी का शेयर जल्द ही मार्केट में निवेशकों को बेहतर प्रॉफिट दे सकता है। जहां पिछले 1 महीने की बात की जाए तो इस कंपनी के शेयर ने लगभग 19% की बढ़ोतरी हासिल की है जो लगभग ₹27 की बढ़ोतरी में रहा है। हाल ही में यह शेयर 167 पर बना हुआ है जहां एक्सपर्ट की मानें तो इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹185 पर पहुंच सकता है जहां इसका स्टॉपलॉस लगभग ₹157 पर रह सकता है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *