फ्लिपकार्ट पर ऑफर के चलते 534 रुपए प्रति माह की EMI मे खरीदे 5G स्मार्टफोन
Mobile Finance Offer: बढ़ती महंगाई के चलते आजकल बहुत सारे लोगों को मोबाइल खरीदने में दिक्कत होती है लेकिन बैंकों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा चलाए गए फाइनेंस सुविधा के तहत यूज़र से कोई भी मोबाइल आसान किस्तों में ले सकते हैं। जहां हाल फिलहाल में फ्लिपकार्ट पर Poco M4 5G मोबाइल पर बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं जिसके तहत यूजर्स इस 5G स्मार्टफोन को मात्र ₹534 में खरीद सकते हैं जी हां सुनने में जरूरी है अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सही है क्योंकि अभी इस मोबाइल पर फाइनेंस सुविधा के तहत विशेष ईएमआई के ऑफर चल रहे हैं।जहां यह मोबाइल ₹534 की आसान किस्त के साथ उपलब्ध है। यह किस्त फ्लिपकार्ट पर विविध बैंक ऑफर के तहत मिलेगी।

Poco M4 5G पर ऑफर
फ्लिपकार्ट पर इस ऑफर के तहत सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड से यदि फाइनेंस की सुविधा लागू करता है तो यूजर को यह मोबाइल ₹386 की किस्त से लेकर 1800 रुपए की किस्त तक मिलेगा। साथी ₹534 की किस्त में यह मोबाइल कुछ सिलेक्टेड बैंक जैसे एयू स्मॉल फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक ,आईसीआईसी बैंक, सिटी बैंक और अन्य सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI की सुविधा का लाभ उठाने पर मिलेगा।
Poco M4 5G Specification
Poco के इस 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह बेहतरीन कैमरा और कनेक्टिविटी फीचर के साथ मार्केट में उपलब्ध है। जिसमे 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज में 3 दिन तक चलने की क्षमता रखती हैं। साथ ही यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB रोम स्टोरेज के साथ इस बजट में उपलब्ध है। इसमे Mediatek Dimensity 700 का का प्रोसेसर है जो बेहतरीन गेमिंग को सपोर्ट करता है ।